Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201930 जून: संभलेगा शेयर बाजार या जारी रहेगी गिरावट? इन स्टॉक्स पर नजर

30 जून: संभलेगा शेयर बाजार या जारी रहेगी गिरावट? इन स्टॉक्स पर नजर

एशिया के सारे बाजार सुबह हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share/Stock Market Prediction 30 June 2021</p></div>
i

Share/Stock Market Prediction 30 June 2021

Quint Hindi

advertisement

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन मंगलवार को गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ था. मार्केट बंद होते समय BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 0.4% नीचे रहे. यह बाजार में लगातार दूसरे दिन की कमजोरी भी थी. कमजोर होते हुए BSE सेंसेक्स 52,500 जबकि NSE निफ्टी इंडेक्स 15,750 के करीब आ गया है.

प्रॉफिट बुकिंग के बावजूद बाजार में बायर्स की अच्छी पकड़ नहीं बन पाई है. निवेशकों के लिए स्टॉक और सेक्टर आधारित व्यापार बेहतर विकल्प हो सकता है.

विदेशी बाजारों में क्या हो रहा है?

एशिया के सारे बाजार सुबह हरे निशान में व्यापार कर रहे हैं. जापान, दक्षिण कोरिया, चीन, ताइवान और थाईलैंड के मार्केट में तेजी है.

आखिरी कारोबार में US का S&P 500 और डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) इंडेक्स. फ्लैट रहा.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:15 बजे 0.23% की उछाल के साथ 15,824.50 पर व्यापार कर रहा है.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के मुताबिक निफ्टी के लिए 30 जून को 15,703.03 और 15,657.57 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स टूट सकता है. इसी तरह 15,814.93 और 15,881.37 रेजिस्टेंस लेवल है, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी को उछाल मिल सकती है.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा 29 जून को बाजार में 116 करोड़ के शेयरों की खरीद की गई. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1810 करोड़ के स्टॉक खरीदे.

बीते दिन बल्क डील में प्रोमोटर गोदरेज इंडस्ट्रीज ने गोदरेज एग्रोवेट के करीब 31 लाख शेयर ₹621.51 की दर पर खरीदे. एक अन्य डील में HDFC ने रिलायंस कैपिटल के करीब 27 लाख शेयर ₹26.38 की दर पर बेचे.

डॉ रेड्डी लैब्स, सिप्ला, सन फार्मा, इमक्योर फार्मास्युटिकल्स और टोरेंट फार्मा माइल्ड कोविड के ट्रीटमेंट के लिए एंटी वायरल ड्रग मोलनुपिरावीर के क्लिनिकल ट्रायल्स के लिए साथ आएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन शेयरों पर होगी नजर-

रेल विकास निगम: मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बीते तिमाही की तुलना में (QoQ) 41% बढ़ते हुए ₹5577 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट करीब 11% चढ़कर ₹312 करोड़ हो गया.

रुचि सोया: मार्च क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू क्वार्टर ऑन क्वार्टर 8% चढ़ते हुए 4838 करोड़ रहा. नेट प्रॉफिट 38% बढ़ते हुए 314 करोड़ पर पहुंच गया.

फिनोलेक्स केबल्स: बीते तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू QoQ आधार पर 11% चढ़कर 921 करोड़ हो गया. नेट प्रॉफिट 146 करोड़ की तुलना में 167 करोड़ रहा.

रिलायंस: अबू धाबी में नए पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के लिए कंपनी ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ पार्टनरशिप किया.

भारती एयरटेल: कंपनी UK बेस्ड सेटेलाइट स्टार्टअप OneWeb में 500 मिलियन और निवेश करेगी. इस निवेश से एयरटेल कंपनी में सबसे बड़ी शेयरधारक भी हो जाएगी.

तिमाही नतीजों का ऐलान:

बुधवार को स्पाइसजेट, वोडाफोन आईडिया, अलंकित, BF यूटिलिटीज, डिश TV इंडिया, इमामी रियल्टी, IRCON इंटरनेशनल, IVRCL, लिबर्टी शूज, सिम्पलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर्स, SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस, VIP क्लोथिंग, जेनिथ एक्सपोर्ट्स और जोडीअक क्लोथिंग, इत्यादि अपने जनवरी-मार्च तिमाही नतीजे जारी करेंगे. इसका इन कंपनियों के शेयर कीमतों पर असर हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT