Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: क्या आज भी चढ़ेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर नजर

Stock Market: क्या आज भी चढ़ेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर नजर

दिसंबर तिमाही में आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 7% बढ़कर ₹1,378 करोड़ रहा.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 2 February 2022</p></div>
i

Share Market Prediction 2 February 2022

Quint Hindi

advertisement

Share Market Prediction: बीते दिन 1 फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट से बाजार संतुष्ट दिखा. शेयर बाजार में शानदार रैली देखने को मिली. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.46% यानी 848 अंकों की मजबूती के साथ 58,862 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 1.37% या 237 पॉइंट्स बढ़कर 17,577 पर बंद हुआ था.

GEPL कैपिटल के टेक्निकल रिसर्च एसोसिएट मलय ठक्कर का मानना है कि अगर निफ्टी 17,640 के स्तर को तोड़ता है तो इंडेक्स 17,700 और उसके बाद 17,900 की तरफ बढ़ सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह जापान, इंडोनेशिया और सिंगापुर के मार्केट में तेजी है. अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.67% या 117.5 प्वांइट की उछाल के साथ 17,715 पर ट्रेड कर रहा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 2 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,340.13 और उसके नीचे 17,103.47 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,717.94 और 17,859.07 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इक्विटी मार्केट से ₹21.79 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. जबकि घरेलू संस्थागत इन्वेस्टर्स (DIIs) मार्केट में नेट रूप से 1,597.70 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Tech Mahindra: दिसंबर तिमाही में आईटी कंपनी टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 7% बढ़कर ₹1,378 करोड़ रहा. कंपनी का रेवेन्यू में 19% की उछाल देखी गई.

Amber Enterprises: कंपनी ने प्रवर्तका में 60% हिस्सेदारी ली.

Anupam Rasayan: कंपनी टैनफेक इंडस्ट्री (Tanfac Ind) में 24.96% हिस्सेदारी लेगी.

तिमाही नतीजे-

2 फरवरी को अदानी ग्रीन एनर्जी, डाबर इंडिया, आरती सर्फैक्टेंट्स, अपोलो टायर्स, अदानी टोटल गैस, बजाज कंज्यूमर केयर, बालाजी एमाइंस, बलरामपुर चीनी मिल्स, ब्लू स्टार, ईक्लर्क्स सर्विसेज, जिलेट इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, जेके लक्ष्मी सीमेंट, जुबिलेंट फूडवर्क्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, मेघमनी ऑर्गेनिक्स, संधार टेक्नोलॉजीज, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टिमकेन इंडिया, वीआरएल लॉजिस्टिक्स, विंडलास बायोटेक, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और ज़ायडस वेलनेस के तिमाही नतीजे आएंगे.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

2 फरवरी को ओलेक्टरा ग्रीनटच , क्राफ्ट्समेन आटोमेशन, IEX और सुप्रिया लाइफसाइंस की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT