Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock Market: मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद, इन स्टॉक्स पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market Prediction 3 February 2022</p></div>
i

Stock Market Prediction 3 February 2022

फोटो: iStock

advertisement

Share Market Prediction: बुधवार 2 फरवरी को शेयर बाजार में तेजी जारी रही. भारतीय शेयर मार्केट लगातार तीसरे दिन चढ़ा. बाजार में हुई चौतरफा खरीदारी से BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1.18% यानी 695 अंको की उछाल के साथ 59,558 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 1.16% या 203 पॉइंट्स मजबूत होकर 17,780 के स्तर पर बंद हुआ था.

एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट राजेश पलवीय मानते हैं शॉर्ट टर्म में निफ्टी 18,000 से 18,100 के स्तर को छू सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह जापान और इंडोनेशिया के मार्केट में कमजोरी है. वहीं, साउथ कोरिया के बाजार में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. अमेरिका के शेयर बाजारों में तेजी दर्ज की गई.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.15% या 27.5 प्वांइट की गिरावट के साथ 17,781 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 3 फरवरी को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,705 और उसके नीचे 17,630 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,824.8 और 17,869.6 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट से ₹183.60 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. जबकि घरेलू संस्थागत इन्वेस्टर्स (DIIs) बाजार में नेट रूप से 425.96 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

बल्क डील:

Sigachi Industries: नेक्सस ग्लोबल ओप्पोर्टनिटीज फण्ड ने ₹388.02 प्रति शेयर के दर से कंपनी में 1.75 लाख शेयर्स की बिक्री की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Zee Entertainment: दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 25% गिरकर ₹299 करोड़ रहा. पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 400 करोड़ का फायदा हुआ था. इसी समय कंपनी का रेवेन्यू भी 22% गिरकर ₹2,112 करोड़ पर पहुंच गया.

Tata Consumer: दिसंबर क्वार्टर (Q3FY22) में टाटा कंज्यूमर का नेट प्रॉफिट करीब 265 करोड़ रहा, जोकि बीते वित्त वर्ष के इसी तिमाही (Q3FY21) में कंपनी को हुए 218 करोड़ के मुनाफे से ज्यादा है. कंपनी का रेवेन्यू ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 3,069.56 करोड़ से बढ़कर 3,208.38 करोड़ हो गया.

Punjab National Bank: बैंक केनरा HSBC OBC लाइफ इंश्योरेंस में अपनी 23% हिस्सेदारी बेचेगी.

Bharat Dynamics: कंपनी ने भारतीय सेना को कोंकर्स-एम एंटी टैंक मिसाइलों की आपूर्ति के लिए 3,131.82 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.

तिमाही नतीजे-

03 फरवरी को आईटीसी, टाइटन कंपनी, ल्यूपिन, आवास फाइनेंसर्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल, अदानी पावर, अदानी ट्रांसमिशन, बारबेक्यू-नेशन हॉस्पिटैलिटी, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, कैडिला हेल्थकेयर, कोरोमंडल इंटरनेशनल, डिशमैन कार्बोजेन एमसिस, इमामी, गेल (इंडिया), गोदरेज प्रॉपर्टीज, एचसीसी, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग, इंडिया पेस्टिसाइड्स, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, लक्स इंडस्ट्रीज, नेस्को, फाइजर, पीआई इंडस्ट्रीज, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, रेडिको खेतान, रोलेक्स रिंग्स, सिगाची इंडस्ट्रीज, एसआईएस, सुमितोमो केमिकल इंडिया, टोरेंट पावर, वरुण बेवरेजेज, वेलस्पन इंडिया और वेस्टलाइफ डेवलपमेंट के तिमाही नतीजे आएंगे.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

3 फरवरी को Muthoot कैपिटल सर्विसेज, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, सिम्पनी और CG पावर की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT