advertisement
Share Market Prediction: कल बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स (Sensex) 2.29% यानी 1223 पॉइंट्स की तेजी के साथ 54,647 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 2.07% या करीब 330 अंक उछलकर 16,345 पर पहुंच गया.
GEPL कैपिटल के टेक्निकल रिसर्च एसोसिएट मलय ठक्कर का मानना है कि मार्केट की वर्तमान रैली को शॉर्ट टर्म पुलबैक की तरह देखा जा सकता है. इंडेक्स ऊपर की तरफ 16,480 और उसके ऊपर 16,780 के स्तर तक जा सकता है.
सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में शानदार तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स करीब 2.5% और डाउ जोन्स 2% चढ़कर बंद हुआ. वहीं, Nasdaq कम्पोजिट 3.59% उछला.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 10 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,084 और उसके नीचे 15,823 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,512 और 16,679 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
कल बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से ₹4,818.71 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 3,276 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.
PNB Housing Finance: कंपनी के बोर्ड ने राइट इश्यू के जरिये 2500 करोड़ रूपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी.
Bharti Airtel: कंपनी Avaada CleanTN प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में 9% हिस्सेदारी लेगी.
Arvind: अंकुर यूनिट में कंपनी ने ऑपरेशन पूरी तरह से फिर से शुरू किया.
Biocon: CRISIL ने कंपनी की दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं पर 'AA+' रेटिंग दी.
10 मार्च को CAMS, हैदेलबर्ग सीमेंट इंडिया, UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी, मनापपुरम फाइनेंस, फाइन आर्गेनिक इंडस्ट्रीज, ग्रेफायट इंडिया, IIFL फाइनेंस, ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक और बेक्टर्स फूड की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)