advertisement
Share Market Prediction: बीते दिन 9 नवंबर को शेयर बाजार में अच्छी वोलाटिलिटी देखने को मिली. मार्केट में ज्यादातर समय फ्लैट कारोबार रहा था. हालांकि अंतिम कुछ घंटे में मार्केट में हुई अच्छी खरीदारी से शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था. बाजार बंद होते समय बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) में 0.27% की उछाल रही थी.
एक्सिस सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट राजेश मनीकंट्रोल से कहते हैं कि अगर निफ्टी 17,550 के स्तर को पार करते हुए ऊपर अच्छा मोमेंटम दिखाता है तो हमें मार्केट में अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है. जिसकी वजह से इंडेक्स 17,700 से 17,900 की तरफ बढ़ता दिखेगा. वहीं, अगर निफ्टी 17,450 के नीचे आता है तो इंडेक्स 17,300-17,100 के लेवल तक आ सकता है.
सभी एशियाई बाजारों में सुबह कमजोरी है. जापान का निक्केई 225 आधा परसेंट और साउथ कोरिया का कोसपी इंडेक्स 0.4% नीचे ट्रेड कर रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजार में कमजोरी रही. नैस्डैक कम्पोजिट 1.71% टूटकर 15,517 पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स भी 0.72% गिरा. वहीं, डाउ जोन्स मामूली गिरावट के साथ फ्लैट बंद हुआ.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 10 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,416.53 और उसके नीचे 17,316.27 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,580.13 और 17,643.46 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
9 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से ₹1,585.55 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से ₹ 782.84 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.
Go Fashion India: SBI म्यूच्यूअल फण्ड ने ₹1,172 के दर से कंपनी में 15 लाख इक्विटी शेयर्स का अधिग्रहण किया.
Infosys: इंफोसिस इक्विनॉक्स ने अपने ब्रांड भागीदारों के लिए सीधे उपभोक्ता ई-कॉमर्स ऑफरिंग को बढ़ाने में मदद करने के लिए पैकेबल के साथ कोलैबोरेशन किया.
HFCL: कंपनी क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIB) इश्यू के जरिये 600 करोड़ रूपये जुटाने में सफल रही. कंपनी ने इस प्लेसमेंट में ₹72.33 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस के मुकाबले ₹68.75 की दर से 8,72,72,727 इक्विटी शेयर आवंटित किए.
Karur Vysya Bank: बैंक ने रामशंकर आर को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया.
Bajaj Electricals: बजाज इलेक्ट्रिकलस ने गुरुवार को प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि कंपनी सभी बिजनेस सेगमेंट के ग्रोथ और वैल्यू क्रिएशन के लिए कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर की समीक्षा करेगी.
10 दिसंबर को माइंडट्री, DCM श्रीराम, अल्ट्राटेक सीमेंट, MTAR टेक्नोलॉजिस, CSB बैंक, पीराज इंडस्ट्रीज और ऐगिस लॉजिस्टिक्स की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)