Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: क्या आज भी गिरेगा शेयर मार्केट? एशियाई बाजारों का हाल बेहाल

Stock Market: क्या आज भी गिरेगा शेयर मार्केट? एशियाई बाजारों का हाल बेहाल

अमेरिका के शेयर बाजारों में कमजोरी रही. S&P 500 और डाउ जोन्स करीब 0.9% की गिरावट के साथ बंद हुए.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 14 December 2021</p></div>
i

Share Market Prediction 14 December 2021

(फाइल फोटो : द क्विंट)

advertisement

Share Market Prediction: सोमवार को शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत नकारात्मक रुख के साथ की. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) में करीब 0.8% की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 503 अंक गिरकर 58,283 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 143 प्वांइट फिसलकर 17,368 पर सेटल हुआ था.

GEPL कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट पाई मानते हैं 17,250 का लेवल (100 डे मूविंग एवरेज और गैप एरिया) निफ्टी के लिए स्ट्रांग सपोर्ट जोन की तरह काम करेगा. अगर निफ्टी 17,250 के नीचे आता है तो इंडेक्स 17,000 से 16,900 के स्तर तक फिसल सकता है.

एशियाई बाजारों का हाल बेहाल-

सुबह सभी एशियाई बाजारों में कमजोरी है. हांगकांग, जापान, चीन, ताइवान और साउथ कोरिया में कारोबार लाल निशान में हो रहा है. ताइवान के ताइवान वैटेड में 0.77% और हांगकांग के हांगसेंग इंडेक्स में 0.63% की कमजोरी देखी जा रही है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में कमजोरी रही. S&P 500 और डाउ जोन्स करीब 0.9% की गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, नैस्डैक कम्पोजिट 1.39% कमजोर होकर 15,413 पर आ गया.

सिंगापुर का SGX निफ्टी घरेलू बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखें जाते समय SGX निफ्टी 0.8% यानी 140.5 प्वांइट नीचे 17,328.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 14 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,269.57 और उसके नीचे 17,170.93 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,553.17 और 17,738.13 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

FII/DII डेटा-

फॉरेन पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय इक्विटी मार्केट में लगातार बिकवाली कर रहे हैं. सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से ₹ 2,743.44 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से ₹ 1,351.03 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.

बल्क डील:

CAMS: ग्रेट टेरेन इन्वेस्टमेंट ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी ₹2,752.09 के दर से कंपनी के 20 लाख और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ₹2,751.79 के हिसाब से 15 लाख शेयर्स बेचे.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Anand Rathi Wealth: आनंद राठी वेल्थ के शेयर्स मंगलवार को पहली बार स्टॉक मार्केट पर लिस्ट होंगे. आईपीओ में इश्यू प्राइस ₹550 प्रति शेयर तय किया गया है.

Vedanta: वेदांता ने रेट्रो टैक्स विवाद को निपटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में सरकार के खिलाफ सारे केस वापस लिए.

Greenlam Industries: ग्रीनलांम इंडस्ट्रीज प्लाईवुड और पार्टिकल बोर्ड बिजनेस में कदम रखेगी. कंपनी ने तेजी से विस्तार के लिए प्रमुख योजनाओं की घोषणा की और 2-3 वर्षों की अवधि में 950 करोड़ रुपये निवेश करेगी.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

14 दिसंबर को वोल्टास, जुबिलेंट इंग्रेवीया, CAMS, MTAR टेक्नोलॉजीज, पॉलिकैब इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज और सिरका पेंट्स इंडिया की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT