Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: बाजार में जारी रह सकती है गिरावट,आज इन शेयरों पर रखें अपनी नजर

Stock Market: बाजार में जारी रह सकती है गिरावट,आज इन शेयरों पर रखें अपनी नजर

चीन छोड़ सभी एशियाई बाजारों में सुबह कमजोरी देखी जा रही है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 6 December&nbsp;2021</p></div>
i

Share Market Prediction 6 December 2021

(फोटो: istock)

advertisement

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज कि गई थी. फाइनेंशियल सर्विस, FMCG शेयर्स समेत बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.31% यानी 764 प्वांइट की कमजोरी के साथ 57,696 पर बंद हुआ था. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 1.18% या करीब 205 अंक टूटकर 17,196 पर क्लोज हुआ था.

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट नागराज शेट्टी मनी कंट्रोल से कहते हैं कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी का नकारात्मक रुख जारी रह सकता है और अगले हफ्ते तक यह और नीचे 16,800 के स्तर तक पहुंच सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

चीन छोड़ सभी एशियाई बाजारों में सुबह कमजोरी देखी जा रही है. हांगकांग के हांगसेंग इंडेक्स में 1.23% और जापान के निक्केई 225 इंडेक्स में 0.56% की गिरावट है. वहीं, चीन का संघाई कम्पोजिट 0.28% की तेजी के साथ 3,617 पर कारोबार कर रहा है.

सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स भारतीय बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. SGX निफ्टी खबर लिखें जाते समय 0.18% या 31.5 अंक ऊपर 17,2666.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 6 दिसंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,088.4 और उसके नीचे 16,980.1 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,397.4 और 17,598.1 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

FII/DII डेटा-

3 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय स्टॉक मार्केट में नेट रूप से ₹3,356.17 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बाजार में नेट रूप से ₹1,648.79 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बल्क डील:

National Highways Infra Trust: ट्रस्ट कैपिटल सर्विसेज इंडिया ने 101.61 रुपये प्रति शेयर के दर से कंपनी में 64 लाख इक्विटी शेयर खरीदे. हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक (ट्रेडिंग) ने उसी कीमत पर कंपनी में 84 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Tech Mahindra: टेक महिंद्रा ने ₹466 करोड़ में एक्टिवस कनेक्ट में 100% हिस्सेदारी हासिल की.

Lupin: लूपिन और Biomm ने ब्राजील में Pegfilgrastim के लिए एक डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग समझौता किया.

TeamLease Services: कंपनी ने सब्सिडीरी IIJT एजुकेशन में 100% हिस्सेदारी बेची.

Tatva Chintan Pharma: कंपनी ने अशोक बोथरा को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

सोमवार 6 दिसंबर को शॉपर्स स्टॉप , टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स , हिंडालको इंडस्ट्रीज , अल्ट्राटेक सीमेंट , Can फिन होम्स, क्रॉम्पटन ग्रेव्स कंज्यूमर की एनालिस्ट/ इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए सभी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT