advertisement
Share Market Prediction: बीते दिन सोमवार शेयर बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई. बाजार लगातार पांचवें दिन चढ़कर बंद हुआ. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे चौथे दौर के बातचीत और क्रूड ऑयल के प्राइस में आई गिरावट से बाजार चढ़ा था. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.68% यानी 935 अंको की उछाल के साथ 56,486 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 1.45% या 240 पॉइंट्स बढ़कर 16,871 पर क्लोज हुआ था.
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं मार्केट का शॉर्ट टर्म ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है. अगर निफ्टी 16,800-17,000 के स्तर को तोड़ता है तो इंडेक्स बहुत जल्द 17,500 के लेवल को छू सकता है.
सुबह सभी एशियाई बाजारों में गिरावट देखी जा रही है.
अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.74% गिरा. Nasdaq कम्पोजिट में 2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, डाउ जोन्स फ्लैट बंद हुआ.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 15 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,689 और उसके नीचे 16,507 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,971 और 17,070 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) बाजार में नेट रूप से ₹176.52 करोड़ रुपये के नेट सेलर्स रहे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 1,098.62 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.
Dhampur Sugar Mills: ओरेगों पब्लिक एम्प्लाइज रिटायरमेंट सिस्टम ने कंपनी में 4,62,371 इक्विटी शेयरों की खरीदारी की.
Anupam Rasayan: अफजल मालकनी ने कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के पद से इस्तीफा दिया. कंपनी ने अमित खुराना को नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया.
Reliance Industries: सब्सिडीरी कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी ने 61 मिलियन डॉलर में लीथियम वर्क्स BV के सभी एसेट्स का अधिग्रहण किया.
RITES: कंपनी ने प्रति शेयर ₹7.5 डिवीडेंड देने की घोषणा की. डिवीडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट 25 मार्च तय किया गया है.
Wipro: विप्रो को स्पाइरा (Speira) से कॉन्ट्रैक्ट मिला. कंपनी स्पाइरा के टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर और साइबरसिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए काम करेगी.
15 मार्च को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, शीला फोम, हैरानबा इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट फार्मेवा, कृष्णा डिअग्नोसटिक्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, मनापपुरम फाइनेंस, विजय डायगनऑस्टिक सेंटर , अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडालको इंडस्ट्रीज, सफायर फूड्स इंडिया और जुबिलेंट इंग्रेवीया की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)