advertisement
Share Market Prediction: मंगलवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ था. बाजार बंद होते समय BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.29% यानी 166 अंक गिरकर 58,117 पर रहा. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 0.25% या 43 प्वांइट टूटकर 17,324 पर क्लोज हुआ था.
सुबह चीन, ताइवान और साउथ कोरिया के मार्केट में व्यापार गिरावट के साथ हो रहा है. चीन के सिंघाई कम्पोजिट में करीब आधे परसेंट की कमजोरी है. वहीं, हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स करीब 0.1% और जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.15% ऊपर ट्रेड कर रहा है.
फेड मीटिंग से पहले अमेरिका के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. नैस्डैक कम्पोजिट 1.14% गिरकर 15,237 पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 इंडेक्स 0.75% और डाउ जोन्स 0.3% टूटा.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 15 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,241.73 और उसके नीचे 17,158.57 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,392.13 और 17,459.37 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने भारतीय शेयर मार्केट में नेट रूप से ₹763.18 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कैश में नेट रूप से ₹425.43 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.
Anand Rathi Wealth: आलिधरा टेक्स्टूल इंजीनियर्स ने ₹575.1 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी में 3 लाख इक्विटी शेयर्स का अधिग्रहण किया.
ITC: मंगलवार को हुए आईटीसी के पहले इन्वेस्टर मीटिंग में कंपनी ने डी-मर्जर और लिस्टिंग पर कोई अभी फिलहाल कोई बड़ा फैसला नहीं लिया. हालांकि कंपनी ने डी-मर्जर और लिस्टिंग वाली बात को पूरी तरीके से रुल आउट हो किया.
Mold-Tek Packaging: कंपनी ने 14 दिसंबर को क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च किया. क्यूआईपी के लिए 722.40 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फ्लोर प्राइस को मंजूरी दी गई.
Tamilnadu PetroProducts: CARE ने स्टेबल आउटलूक के साथ कंपनी की लॉन्ग टर्म बैंक सुविधाओं पर क्रेडिट रेटिंग को 'A-' से 'A' अपग्रेड किया.
15 दिसंबर को एशियन पेंट्स इंडिया, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, सस्तासुन्दर वेंचर्स, NRB बेयरिंग्स और क्राफ्ट्समैन आटोमेशन की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)