advertisement
Share Market Prediction: शुक्रवार को शेयर बाजार हल्की कमजोरी के साथ फ्लैट बंद हुआ था. बाजार में अच्छी वोलाटिलिटी देखने को मिली थी. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.03% या 20 अंक नीचे 58,786 पर क्लोज हुआ. वहीं, बाजार बंद होते समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NSE निफ्टी (Nifty) 5.55 अंक टूटकर 17,511 के स्तर पर रहा था.
हालांकि ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म करते हुए करीब 0.8% की तेजी के साथ बंद हुए थे.
सुबह सभी एशियाई बाजारों में कारोबार बढ़त के साथ हो रहा है. जापान के निक्केई 225 में करीब 1% और साउथ कोरिया के कोसपी इंडेक्स 1.38% और चीन के संघाई कम्पोजिट में 0.9% की तेजी देखी जा रही है.
शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. S&P 500 इंडेक्स 0.95% चढ़कर 4,712 और नैस्डैक 0.73% चढ़कर 15,630 पर क्लोज हुआ था. डाउ जोन्स में भी 0.6% की उछाल देखी गई.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 13 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,432.9 और उसके नीचे 17,354.5 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,562 और 17,612.7 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
10 दिसंबर को विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs)भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से ₹1,092.40 करोड़ रूपये के नेट सेलर्स रहे. जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मार्केट में नेट रूप से ₹386.63 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.
Vedanta: अच्छी कमाई के बाद कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. वेदांता हर इक्विटी शेयर पर ₹13.5 डिविडेंड देगी.
Tegas Industries: सोमवार को कंपनी के शेयर पहली बार स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. इश्यू प्राइस ₹453 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है.
Miranda Industries: कंपनी ने जर्मनी के FRIWO AG कंपनी के साथ एक जॉइंट वेंचर समझौता में प्रवेश किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)