Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock Market: आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स 2.14% और Nasdaq कम्पोजिट करीब 3% उछला.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर होनी चाहिए आपकी नजर</p></div>
i

आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर होनी चाहिए आपकी नजर

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: लगातार पांच दिनों की मार्केट की रैली पर कल मंगलवार को ब्रेक लगा था. कमजोर ग्लोबल संकेतो और चीन में बढ़ते कोविड के मामलों से बाजार गिरा. भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए थे.

30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.26% यानी 709 अंको की गिरावट के साथ 55,776 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.23% या 208 अंक नीचे 16,663 पर बंद हुआ.

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सुबह सभी एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी है.

अमेरिका के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स 2.14% और Nasdaq कम्पोजिट करीब 3% उछला. वहीं, डाउ जोन्स में 1.82% की मजबूती रही.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 1.37% या 228.5 अंकों की बढ़त के साथ 16,881 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 16 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,503 और उसके नीचे 16,342 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,875 और 17,088 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

बीते दिन मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में नेट रूप से 1,249.74 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से 98.25 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

One 97 Communications (Paytm): मुनीश रविंदर वर्मा ने कंपनी के गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफा दिया.

Zomato: जोमैटो ने फूड रोबोटिक्स कंपनी मुकुंडा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में 16.66 परसेंट हिस्सेदारी ली. जोमैटो blinkit (पहले ग्रोफर्स) का भी अधिग्रहण करेगी.

EKI Energy Services: ग्रामीण घरों में मुफ्त बेहतर कुक स्टोव की आपूर्ति करने के लिए एक पहल शुरू करने के लिए कंपनी कुछ यूरोपीय तेल और गैस प्रमुखों के साथ बातचीत कर रही है.

Infibeam Avenues: बोर्ड ने हिरेन पाध्या के स्थान पर सुनील भगत को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त करने को मंजूरी दी.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

16 मार्च को अल्ट्राटेक सीमेंट, बिरलासॉफ्ट, Heranba इंडस्ट्रीज, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसस, पुरावणकारा, इंडिया पेस्टीसाइडस, ओरिएण्ट इलेक्ट्रिक, RITES, ट्रेंट और क्रॉम्पटन ग्रेव्स कंज्यूयमर इलेक्ट्रिकल्स की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Mar 2022,07:45 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT