advertisement
Share Market Prediction: बीते दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट बरकार रही थी और ये लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ था. आईटी, पीएसयू बैंक और रियलिटी शेयरों में प्रमुख रूप से कमजोरी रही थी. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.57% या 329 अंक लुढ़ककर 57,788 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 0.6% या 103 प्वांइट टूटकर 17,221 पर सेटल हुआ था.
जीईपीएल कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट करण ने मनीकंट्रोल से बताया है कि अगर निफ्टी 17,192 के स्तर से नीचे जाता है तो इंडेक्स 17,050 के लेवल तक पहुंच सकता है.
ज्यादातर एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1% से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. ताइवान, साउथ कोरिया और इंडोनेशिया के मार्केट में 0.38% से 0.48% तक की तेजी है. वहीं, हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स करीब 1% नीचे ट्रेड कर रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में अच्छी तेजी रही. नैस्डैक कम्पोजिट 2.15% उछला. जबकि S&P 500 इंडेक्स 1.63% और डाउ जोन्स 1.08% की मजबूती के साथ बंद हुआ.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 16 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 17,158.66 और उसके नीचे 17,095.93 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,317.66 और 17,413.93 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इक्विटी मार्केट में नेट रूप से ₹3,407.04 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) बाजार में नेट रूप से ₹1,553.01 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.
Adani Ports: अदानी पोर्ट्स ने MPSEZ यूटिलिटीज (एमयूएल) में 100% हिस्सेदारी अदानी ट्रांसमिशन को बेची.
Vakrangee: कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन दवाएं और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए फार्मइजी के साथ साझेदारी की है.
Wipro: क्लाउड कारोबार के लिए विप्रो अमेरिका हेडक्वाटर्ड लीनस्विफ्ट सॉल्यूशन का अधिग्रहण करेगी.
Jubilant Industries: नेशनल कैपिटल रीजन एंड एडजॉइनिंग एरियाज से परमिशन मिलने के बाद जुबिलेंट इंडस्ट्रीज की सब्सिडीरी कंपनी Jubilant Agri एंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने साहिबाबाद प्लांट में फिर से मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू किया.
Sun Pharma: यूएसएफडीए (USFDA) ने सन फार्मा को जेनेरिक एम्फोटेरिसिन बी लिपोसोम को इंजेक्शन के रूप में इस्तेमाल करने के लिए मंजूरी दी.
16 दिसंबर को एशियन पेंट्स इंडिया, नुवोको विस्टास, इंफीबीम एवेन्यूज, मैक्स फाइनेंशियल सर्विस, Emmbi इंडस्ट्रीज, कामधेनु, रामकृष्ण फोर्जिंग और बिरलासॉफ्ट की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)