advertisement
Share Market Prediction: कल बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. बाजार में हुई चौतरफा खरीदारी से घरेलू मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.85% ऊपर बंद हुए. BSE सेंसेक्स (Sensex) करीब 1040 पॉइंट्स चढ़कर 56,816 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 312 अंकों की तेजी के साथ 16,975 पर क्लोज हुआ.
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं अगर निफ्टी 17,000-17,050 के लेवल को तोड़ता है तो इंडेक्स बहुत जल्द ही 17,500 के स्तर तक पहुंच सकता है.
सुबह सभी एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में शानदार तेजी दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स 2.24% और Nasdaq कम्पोजिट करीब 4% बढ़कर बंद हुआ. वहीं, डाउ जोन्स में भी 1.55% की मजबूती रही.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 17 मार्च को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,879 और उसके नीचे 16,783 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,029 और 17,084 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
11 फरवरी के बाद कल 16 मार्च को पहली बार विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बाजार में नेट खरीदार रहे. विदेशी निवेशकों ने कैश में नेट रूप से 312 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी मार्केट में नेट रूप से 772.55 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.
Indiabulls Housing Finance: बोर्ड 22 मार्च को निजी प्लेसमेंट के आधार पर बॉन्ड के माध्यम से फण्ड जुटाने पर विचार करेगा.
Om Infra: कंपनी को चूरू रीजन के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से दो बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला.
Oil India: कंपनी की सब्सिडीरी कंपनी नुमालीगढ़ रिफाइनरी असम के नुमालीगढ़ में पेट्रोकेमिकल परियोजना को शुरू करने के लिए 6,555 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
Voltas: कंपनी हाईली इंटरनेशनल (हांगकांग) के साथ एक जॉइंट वेंचर में प्रवेश करेगी, जो शंघाई हाईली (ग्रुप) कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.
17 मार्च को कृष्णा डायग्नोसटिक्स, पूनावाला फिनकॉर्प, सोभा, भारत फोर्ज, अंबुजा सीमेंट्स, प्रिंस पाइप्स और मेट्रोपॉलिश हेल्थकेयर की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)