Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: और गिर सकता है बाजार, MapMyIndia और इन शेयर्स पर होगी नजर

Stock Market: और गिर सकता है बाजार, MapMyIndia और इन शेयर्स पर होगी नजर

सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 21 December 2021</p></div>
i

Share Market Prediction 21 December 2021

(फोटो: Istock)

advertisement

Share Market Prediction: तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के मामले और कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से बीते दिन सोमवार को स्टॉक मार्केट में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली. BSE सेंसेक्स (Sensex) 2.09% यानी 1190 प्वांइट टूटकर 55,822 पर बंद हुआ था. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी (Nifty) 2.18% यानी 371 अंक की गिरावट के साथ 16,614 पर आ गया.

GEPL कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट करण पाई का मानना है निफ्टी 16,200 स्तर की तरफ बढ़ रहा है. अगर इंडेक्स इस लेवल से नीचे आता है तो निफ्टी नीचे 15,800 के स्तर तक जा सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2% से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हांगकांग, चीन और ताइवान के मार्केट में करीब 0.5% की तेजी है.

अमेरिका के शेयर बाजार में गिरावट रही. S&P 500 इंडेक्स 1.14% गिरकर 4,568 पर आ गया. वहीं, नैस्डैक और डाउ जोन्स करीब 1.25% की कमजोरी के साथ बंद हुए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
SGX निफ्टी घरेलू बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. SGX निफ्टी सुबह 7:57 बजे 0.96% यानी 160 प्वांइट की उछाल के साथ 16,818 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 21 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,402.9 और उसके नीचे 16,191.6 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 16,832.8 और 17,051.4 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में की जा रही लगातार बिकवाली भी गिरावट की एक मुख्य वजह है.

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से ₹3,565.36 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने कैश में नेट रूप से ₹2,764.02 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.

बल्क डील:

Shriram Properties: नोमुरा इंडिया इन्वेस्टमेंट फण्ड मदर फण्ड ने ₹95.53 प्रति शेयर के दर से कंपनी में 20 लाख इक्विटी शेयर्स का अधिग्रहण किया.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

CE Info Systems (MapmyIndia): कंपनी मंगलवार को स्टॉक मार्केट पर अपना डेब्यू करेगी. आईपीओ में इश्यू प्राइस ₹1,033 प्रति शेयर तय किया गया है.

Wipro: स्ट्रेटेजीक साइबर सुरक्षा सेवाओं में अपने नेतृत्व को मजबूत करने के लिए कंपनी एडगिल का अधिग्रहण करेगी.

Adani Enterprises: अदानी ग्रुप को उत्तरप्रदेश में बन रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे (मेरठ-प्रयागराज एक्सप्रेसवे) को बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला. ग्रुप बुढ़ऊन से प्रयागराज के बीच 464 किलोमीटर रोड बनायेगी जोकि प्रोपोजड एक्सप्रेसवे का 80% काम है.

Rolex Rings: कंपनी ने गोंडल जिले में टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क, आईटी पार्क और टॉय पार्क के विकास के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT