Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock Market: आज कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं करीब 16,800 के स्तर से बाजार में खरीदारी ऊबर सकती है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market Prediction 26 April 2022</p></div>
i

Stock Market Prediction 26 April 2022

(फोटो: iStock)

advertisement

Share Market Prediction: बीते दिन सोमवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन की गिरावट दर्ज की गई. कमजोर ग्लोबल संकेतो और FIIs की बिकवाली से बाजार गिरा. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.08% या 617 अंको की गिरावट के साथ 56,580 पर बंद हुआ था. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 50 (Nifty) 1.27% यानी 218 अंक गिरकर 16,954 पर आ गया.

HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी मानते हैं करीब 16,800 के स्तर से बाजार में खरीदारी ऊबर सकती है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

अमेरिका के शेयर बाजार ऊपर बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स 0.57% और डाउ जॉन्स 0.7% बढ़ा. Nasdaq कम्पोजिट में 1% से ज्यादा की तेजी रही.

सिंगापुर का SGX निफ्टी भारतीय शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है. खबर लिखे जाते समय SGX निफ्टी 0.53% या 90 अंको की उछाल के साथ 17,085 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 26 अप्रैल को अगर निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,877 और उसके नीचे 16,800 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,043 और 17,131 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

FIIs/DIIs डेटा-

सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश में नेट रूप से 3,302.85 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) मार्केट में नेट रूप से 1,870.45 करोड़ रूपये के खरीदार रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Veranda Learning Solutions: वेरांडा लर्निंग ने T. I. M. E. इंस्टिट्यूट को 287 करोड़ रूपये में खरीदा.

GMDC: गुजरात मिनरल्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने मार्च तिमाही के लिए ₹177 करोड़ का नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को करीब 185 करोड़ का लॉस हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू 87% बढ़कर 1,057 करोड़ पर पहुंच गया.

Tatva Chintan Pharma Chem: मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 17% गिरकर ₹17.5 करोड़ पर पहुंच गया. कंपनी का आय भी 9.3% गिरकर 98.5 करोड़ पर पहुंच गया (YoY).

Aarti Industries: एलआईसी ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को 4.97% से बढ़ाकर 5.03% किया.

तिमाही नतीजे-

26 अप्रैल को बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, नेल्को, अतुल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, गेटवे डिस्ट्रिपार्क्स, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, सनोफी इंडिया, शेफ़लर इंडिया, सोम डिस्टिलरीज एंड ब्रेवरीज, टाटा कॉफी, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), यूनाइटेड ब्रेवरीज, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी, वीएसटी इंडस्ट्रीज, डी-लिंक (इंडिया), इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, गुजरात होटल्स, जिंदल होटल्स, जेके एग्री जेनेटिक्स और जंबो बैग के तिमाही नतीजे आएंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Apr 2022,07:04 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT