ADVERTISEMENTREMOVE AD

BPCL से इंफोसिस..10 स्टॉक जिन पर ब्रोकरेज फर्म बंपर रिटर्न के लिए लगाते हैं दांव

विश्लेषकों का मानना है कि वित्त वर्ष-23 में कॉरपोरेट आय में दो अंकों की वृद्धि से बाजार में तेजी आ सकती है.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय इक्विटी बाजार (Indian equity market) पिछले साल अक्टूबर में उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद से लगातार कमजोर चल रहा है. निवेशकों में दृढ़ विश्वास की कमी के चलते बाजार उठ नहीं पा रहा है और नीचे के स्तर पर बना हुआ है. बेंचमार्क S&P बीएसई सेंसेक्स पिछले साल अक्टूबर में अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 6.3 फीसदी नीचे है. इस दौरान विकास के मद्देनजर कई शेयर भी 30-40 फीसदी नीचे चल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विश्लेषकों का मानना है कि वित्तीय वर्ष-23 में कॉरपोरेट आय में दो अंकों में मजबूत वृद्धि से बाजार में नए दौर की तेजी आ सकती है. ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों के राजस्व और मुनाफे में औसत से अधिक वृद्धि के साथ विकास सूची में शीर्ष पर रहने की उम्मीद है.

चलिए आपको 10 ऐसे स्टॉक के बारे में बताते हैं जो ब्रोकरेज के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं और आपको अगले 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं.

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन विश्लेषकों की सबसे पहली पसंद है. विश्लेषकों को उम्मीद है कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से वित्तीय वर्ष 22-23 में BPCL की आय में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही BPCL की सरकार की बिक्री से स्टॉक के दामों में भी बढ़ोतरी संभव है.

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स

बटरफ्लाई गांधीमती अप्लायंसेज के हालिया अधिग्रहण के बाद, कंपनी सोर्सिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन से तालमेल जोड़कर छोटे किचन मार्केट में 15-20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की सोच रही है.

एलारा कैपिटल का कहना है कि मजबूत ब्रांड रिकॉल, प्रोडक्ट इनोवेशन के जरिए 2020-21 से 2023-24 के बीच कंपनी का सालाना लाभ 11 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है.

ICICI बैंक

ICICI बैंक अभी सबसे लोकप्रिय शेयरों में से एक है. इसमें 51 'खरीद' सिफारिशें, एक 'होल्ड' और शून्य 'बिक्री' रेटिंग है. जो ऋणदाता की दीर्घकालिक विकास क्षमता में विश्लेषकों के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है.

पिछले 12 महीनों में ICICI का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 59.3 प्रतिशत बढ़ा. बैंकिंग क्षेत्र में ये सबसे तेज था. विश्लेषकों को उम्मीद है कि उच्च ऋण वृद्धि, मार्जिन में सुधार और खराब ऋणों के लिए कम प्रावधान से बैंक की आय की गति जारी रहेगी.

इंद्रप्रस्थ गैस

गैस डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में इंद्रप्रस्थ गैस लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कंपनी ने 2017-18 से 2019-20 तक 11 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि और 30 प्रतिशत की आय वृद्धि दर्ज की है.

ICICI सिक्योरिटीज का मानना ​​है कि वित्त वर्ष 22 से 24 के दौरान उपयोग का अर्थशास्त्र, पर्यावरणीय मजबूरियां और योग्य बाजार शानदार मात्रा में वृद्धि का समर्थन करना जारी रखेंगे.

बैटरी स्वैपिंग मॉडल पर बैटरी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की कंपनी की योजना एक दीर्घकालिक ट्रिगर हो सकती है.

इंफोसिस

निवेशक इंफोसिस पर भी भरोसा जता सकते हैं. मार्च तिमाही में 2.3 बिलियन डॉलर और FY22 में 9.5 बिलियन डॉलर का डील वित्त वर्ष 23 में अच्छी वृद्धि को दर्शाता है.

व्यापक मांग, मजबूत डील और क्लाइंट माइनिंग प्रयासों के जरिए इंफोसिस सालाना 13-15 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि हासिल कर सकती है.

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि इंफोसिस वित्त वर्ष 2023 में राजस्व वृद्धि के मामले में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को पछाड़ देगी.

लार्सन एंड टुब्रो

लार्ज-कैप में L&T पसंदीदा कंपनियों में से एक है. L&T की 41 'खरीद' सिफारिशें और सिर्फ एक 'बिक्री' रेटिंग है. L&T का स्टॉक एक साल में करीब 25 फीसदी चढ़ा है और ब्रोकरेज को अगले 12 महीनों में 27 फीसदी और बढ़त की उम्मीद है.

वित्त वर्ष 22 में L&T की तीन सहायक IT कंपनियों के प्रदर्शन से कंपनी को भी फायदा हुआ है. कंपनी को आगे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

0

महिंद्रा एंड महिंद्रा

वित्त वर्ष 23 में ऑटो सेक्टर के विकास की पटरी पर वापस लौटने की उम्मीद है. यात्री वाहनों की बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की हिस्सेदारी 48 प्रतिशत के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को इस सेगमेंट में अपने विशाल पोर्टफोलियो को देखते हुए लाभ होगा.

हल्के वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों सहित 17 नए उत्पादों (वित्त वर्ष 24 के बाद) से युक्त विविध इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पोर्टफोलियो बनाने पर कंपनी का ध्यान एक और सकारात्मक है.

नोमुरा के अनुसार, मजबूत कृषि निर्यात, रिकॉर्ड खरीफ फसल का रकबा और सामान्य मानसून की बारिश से वित्त वर्ष 23 में ट्रैक्टर की मांग भी बढ़ेगी. हालांकि मौजूदा रुझान सुस्त प्रदर्शन का संकेत देते हैं.

भारतीय स्टेट बैंक

संपत्ति के हिसाब से भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है. जिसकी वजह से यह निवेशकों की पसंद बना हुआ है. पिछले 12 महीनों में SBI के स्टॉक में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो मजबूत आय वृद्धि से प्रेरित है.

SBI का सालाना आधार पर शुद्ध लाभ 65.4 प्रतिशत बढ़ा था, जो मोटे तौर पर खराब ऋण के प्रावधानों में 32.6 प्रतिशत की गिरावट और ब्याज व्यय में गिरावट से प्रेरित था.

हालांकि, वित्तीय वर्ष 23 में फंड की लागत में तेज वृद्धि और सकल घरेलू उत्पाद में कमी से बैंकों की आय में गिरावट देखी जा रही है.

SBI लाइफ इंश्योरेंस

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि SBI लाइफ इंश्योरेंस अच्छा प्रदर्शन करेगी. अगले 12 महीनों में 31 फीसदी से अधिक की तेजी की उम्मीद है. स्टॉक में 35 'खरीद' रेटिंग, शून्य 'बिक्री' सिफारिशें और तीन 'होल्ड' रेटिंग है.

वित्त वर्ष 2022 की दो तिमाहियों SBI लाइफ की आय में गिरवाट के बाद तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 56.3 प्रतिशत बढ़ा था.

विश्लेषकों को अब उम्मीद है कि यह वित्त वर्ष 23 में भी आय की गति को बनाए रखेगा, जो कि प्रीमियम आय में तेज वृद्धि, नए उत्पाद की पेशकश और मार्जिन में सुधार से प्रेरित है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×