Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: हफ्ते के पहले दिन कैसा रहेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stock Market: हफ्ते के पहले दिन कैसा रहेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

जापान और साउथ कोरिया के शेयर बाजार में कारोबार लाल निशान में हो रहा है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market Prediction 27 December 2021</p></div>
i

Stock Market Prediction 27 December 2021

(फोटो: पीटीआई)

advertisement

Share Market Prediction: आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 24 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. IT स्टॉक्स के सिवाय सभी सेक्टर के शेयरों में प्रॉफिटबुकिंग देखी गई थी. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.33% यानी 190 प्वांइट की गिरावट के साथ 57,124 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.4% या 68 अंक टूटकर 17,003 पर आ गया.

चार्टव्यू इंडिया के टेक्निकल एनालिस्ट मजहर मोहम्मद मानते हैं अगर निफ्टी 17,155 के स्तर के ऊपर जाता है, तो इंडेक्स के लिए अगला टारगेट 17,379 और उसके भी ऊपर 17,540 का होगा. वहीं, अगर इंडेक्स 16,900 के ऊपर बंद होता है तो निफ्टी नीचे 16,410 के लेवल को रिटेस्ट कर सकता है.

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

हांगकांग, इंडोनेशिया, चीन और ताइवान के मार्केट में सुबह तेजी है. वहीं, जापान और साउथ कोरिया के शेयर बाजार में कारोबार लाल निशान में हो रहा है.

शुक्रवार को अमेरिका के शेयर बाजारों में मजबूती रही. S&P 500 इंडेक्स में 0.62% और डाउ जोन्स में 0.55% की तेजी रही. वहीं, नैस्डैक 0.85% उछलकर 15,653 पर बंद हुआ.

SGX निफ्टी घरेलू बाजार के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा है. SGX निफ्टी खबर लिखें जाते समय 0.19% यानी 32 प्वांइट की कमजोरी के साथ 16,966 पर ट्रेड कर रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार पर इसका भी असर-

पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 27 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,890.4 और उसके नीचे 16,777 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,136.4 और 17,269 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.

FII/DII डेटा-

शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इक्विटी मार्केट में नेट रूप से ₹715 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी बाजार में नेट रूप से ₹43.24 करोड़ रूपये के सेलर्स रहे.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Banas Finance: कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 49.80 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को मंजूरी दी.

HP Adhesives: कंपनी 27 दिसंबर को स्टॉक मार्केट पर अपना डेब्यू करेगी. इश्यू प्राइस ₹274 प्रति शेयर रखा गया है.

Adani Transmission: अदानी ट्रांसमिशन ने ₹1400 करोड़ रूपये का दो ग्रीन एनर्जी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट जीता.

एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग-

27 दिसंबर को तत्त्व चिंतन फार्मा केमिस्ट्री, सुंदरम फास्टनर्स और CARE रेटिंग्स की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT