advertisement
Share Market Prediction: बीते दिन बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली. बाजार में लगभग हर तरफ हुई अच्छी खरीदारी से बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1% से ज्यादा उछले. सेंसेक्स 1.09% या 611 प्वांइट की बढ़त के साथ 56,930 पर क्लोज हुआ था. इसी तरह 50 शेयरों वाला निफ्टी 1.1% या 184 अंक बढ़कर 16,955 पर पहुंच गया.
चार्टव्यू इंडिया के टेक्निकल एनालिस्ट मजहर मोहम्मद मानते हैं चूंकि मार्केट में उछाल केवल दो दिन से देखी जा रही है, अगर अगले सत्र में निफ्टी 16,800 के नीचे बंद होता है तो मार्केट फिर से निगेटिव-बायस के साथ साइडवेज मूवमेंट कर सकता है.
ज्यादातर एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है. हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, इंडोनेशिया और ताइवान में व्यापार हरे निशान में हो रहा है.
पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 23 दिसंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,859.6 और उसके नीचे 16,763.8 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,011.1 और 17,066.8 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने इक्विटी मार्केट में ₹827.26 करोड़ रूपये के शेयरों की बिकवाली की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से ₹1,593.41 करोड़ रूपये के शेयर्स खरीदे.
Medplus Health Services: मेडप्लस हेल्थ सर्विस गुरुवार को स्टॉक मार्केट पर अपना डेब्यू करेगी. आईपीओ में इश्यू प्राइस ₹796 प्रति शेयर तय किया गया है.
Cineline India: सिनेलाइन इंडिया ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी फिल्म एक्सहिबिशन बिजनेस फिर से शुरू करेगी.
Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक की सब्सिडीरी कंपनी कोटक महिंद्रा प्राइम ने फोर्ड क्रेडिट इंडिया की पैसेंजर वेकिल फाइनेंसिग पोर्टफोलियो को खरीदा.
Axiscades Technologies: कंपनी ने शशिधर एसके को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया.
23 दिसंबर को सिप्ला, पॉलिकैब इंडिया, एरिस लाइफसाइंस और मैक्स हेल्थकेयर की एनालिस्ट या इन्वेस्टर मीटिंग है.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)