ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Tips: इस हफ्ते Nifty के इन 5 स्टॉक्स का जलवा, दिया 5% तक का रिटर्न

Stock Tips: BSE सेंसेक्स इस हफ्ते 1.03% चढ़कर 58,696 पर बंद हुआ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market News Update This Week: इस हफ्ते बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. एक तरफ जहाँ भारत में omicron वेरिएंट मिलने से निवेशक हल्के डरे दिखे, वहीं दूसरी तरफ अच्छे GST, जीडीपी जैसे आर्थिक आकड़े से निवेशकों का हौसला बढ़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) इस हफ्ते 1.03% चढ़कर 58,696 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty) 1% उछलकर 17,196 पर पहुंच गया. आइये अब मिलते है इस हफ्ते के निफ्टी के सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों से-

TCS (शेयर प्राइस- 3640.45 | कुल उछाल- 5.62%)-

मुंबई मुख्यालय वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज भारतीय मल्टीनेशनल सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और कंसल्टिंग कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप ₹13,46,621 करोड़ रूपये का है. मार्केट कैप के हिसाब से TCS दुनिया की सबसे बड़ी IT सर्विस कंपनी है. इस स्टॉक में पिछले 1 साल मेंं करीब 33% की तेजी देखने को मिली है. स्विट्जरलैंड में हुए एक स्वतंत्र सर्वे में कंपनी ने कस्टमर संतोषष्टी के मामले में पहला रैंक प्राप्त किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

HCL टेक (शेयर प्राइस- 1171.40 | कुल उछाल- 5.53%)-

HCL टेक IT एवं कंसलटिंग क्षेत्र में काम करने वाली एक फेमस मल्टीनेशनल कंपनी है. 3,17,878 करोड़ के मार्केट कैप वाले HCL टेक ने पिछले 1 साल में 36% चढ़ा है. कोटक सिक्योरिटीज ने एचसीएल टेक पर 'खरीद' की रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए ₹1220 का लक्ष्य रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडसइंड बैंक (शेयर प्राइस- 951.15 | कुल उछाल- 5.47%)-

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) भारत के प्राइवेट बैंकों में बड़ा नाम है. इस बैंक की शुरुआत साल 1994 में हुई थी. बीते 1 वर्ष में ये शेयर केवल 2% बढ़ा है. सितंबर तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट ₹1,146 करोड़ रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को ₹663 करोड़ का फायदा हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजाज फिनसर्व (शेयर प्राइस- 17488.70 | कुल उछाल- 4.83%)-

(Bajaj Finserv) कंपनी मुख्य तौर पर लोगों को EMI के जरिये होम एप्लायंस मोबाइल जैसे प्रोडक्ट खरीदने का विकल्प देती है. EMI के अलावा कंपनी लोन, इंश्योरेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट,ऑनलाइन ट्रेडिंग, क्रेडिट कार्ड जैसी भी सर्विस अपने ग्राहक को देती है. 278,310 करोड़ के मार्केट कैप वाले शेयर ने 1 साल में निवेश पर 93% का रिटर्न दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टाटा मोटर्स (शेयर प्राइस- 480.10 | कुल उछाल- 4.32%)-

टाटा मोटर्स (Tata Motors) कार, वैन, ट्रक इत्यादि बनाने वाली एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मल्टी-नेशनल कंपनी है. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को बाजार में लाने के लिए जोरो-शोरों से काम कर रही है. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को अहमदाबाद जनमार्ग लिमिटेड (एजेएल) को 60 इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी की है.

इन स्टॉक्स के अलावा बजाज फाइनेंस, टाइटन कंपनी, विप्रो, अडानी पोर्ट्स और इंफोसिस के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई.

जबकि, सिप्ला, डॉ रेड्डी लैब्स, भारती एयरटेल और हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर्स 2% से ज्यादा टूटे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×