Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 533 अंक चढ़कर 61,000 के ऊपर बंद

Stock Market: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 533 अंक चढ़कर 61,000 के ऊपर बंद

Stock Market News: निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर चढ़े. सबसे ज्यादा फायदे में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर रहा.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>बाजार में तेजी, सेंसेक्स 533 अंक चढ़कर 61,000 के ऊपर बंद</p></div>
i

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 533 अंक चढ़कर 61,000 के ऊपर बंद

(फोटो: iStock)

advertisement

Stock Market Update Today: बुधवार 12 जनवरी को शेयर बाजार में भारी तेजी रही. बाजार आज लगातार चौथे दिन चढ़ा. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.88% या 533 अंको की मजबूती के साथ 61,150 पर बंद हुआ. उधर, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.87% या 156 प्वांइट उछलकर 18,212 पर पहुंच गया.

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.25% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.88% चढ़ा.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयरों चढ़े. निफ्टी पर सबसे ज्यादा फायदे में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर रहा. महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक 4.53% चढ़कर ₹879.5 पर बंद हुआ. भारती एयरटेल (3.65%), इंडसइंड बैंक (2.78%), ररिलायंस (2.54%) और हिंडालको का शेयर 2.26% चढ़ा.

इन शेयरों में गिरावट-

वहीं, गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयर में टाइटन, TCS, श्री सीमेंट, ब्रिटानिया और सिप्ला के शेयर्स शामिल रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों चढ़ा बाजार-

सेंसेक्स आज 448 अंक ऊपर 61,064 पर ओपन हुआ था. एशियाई बाजारों में रही तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला. आज बुधवार को बड़ी IT कंपनियां इंफोसिस, विप्रो और TCS अपने दिसंबर तिमाही नतीजों का एलान करने वाली है. निवेशक इन कंपनियों से अच्छे रिजल्ट की उम्मीद कर रहे हैं.

वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 3.27% गिरकर 17.18 पर आ गया.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

बुधवार को फार्मा छोड़ सभी सेक्टर में तेजी दर्ज की गई. ऑटो, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और FMCG इंडेक्स में भी तेजी रही. वहीं, IT इंडेक्स बिना किसी बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ. फार्मा इंडेक्स 0.15% टूटा.

बीते दिन मंगलवार को सेंसेक्स 221 प्वांइट ऊपर 60,616 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 52 अंक चढ़कर 18,055 पर बंद हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT