Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा,निफ्टी 18,300 के पार, HCL Tech का शेयर 6% गिरा

Stock Market: सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा,निफ्टी 18,300 के पार, HCL Tech का शेयर 6% गिरा

हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक 5.11% उछलकर ₹2701 पर क्लोज हुआ.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा,निफ्टी 18,300 के पार</p></div>
i

सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा,निफ्टी 18,300 के पार

रॉयटर्स

advertisement

Stock Market News Update Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. मार्केट में आज काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.14% यानी करीब 86 अंको की तेजी के साथ 61,308 पर सेटल हुआ. इसी तरह, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.29% यानी करीब 52 प्वांइट बढ़कर 18,308 पर पहुंच गया.

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.16% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.6% चढ़ा.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा फायदा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को हुआ. हीरो मोटोकॉर्प का स्टॉक 5.11% उछलकर ₹2701 पर क्लोज हुआ. ग्रासिम, ONGC, टाटा मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर्स भी 2.73% से 3.48% तक चढ़े.

HCL Tech का शेयर 6% गिरा-

आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) ने दिसंबर तिमाही में 3,442 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछली तिमाही से 5.4 प्रतिशत अधिक है. हालांकि कंपनी के दिसंबर तिमाही नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. नतीजतन आज कंपनी के शेयर की पिटाई हुई. बीएसई पर एचसीएल टेक का शेयर 5.89% गिरकर ₹1258 पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
HDFC बैंक, सिप्ला, एक्सिस बैंक और ब्रिटानिया के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.

क्यों चढ़ा बाजार?

एशियाई बाजारों से आए मिले-जुले संकेतो के बीच सुबह सेंसेक्स 4 अंक नीचे 61,219 पर ओपन हुआ था. ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 61,107 का इंट्रा-डे लो बनाया. बाजार मुख्य तौर से कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रियेक्ट कर रहा है. ऑटो शेयरों में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली. इसका मार्केट को फायदा हुआ.

वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.21% चढ़कर 16.76 पर आ गया.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

सोमवार को ऑटो स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़कर 11,881 पर बंद हुआ. FMCG, मेटल, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स भी 0.29% से 1.28% तक चढ़े. वहीं, फार्मा इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.73% टूटा. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और IT इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT