advertisement
पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) काफी उतार चढ़ाव के दौर से गुजरा, पांच दिनों के कारोबारी सत्र में 2 दिन ऐसे रहे जब मार्केट चढ़ा बाकी तीन दिनों में बाजार में गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 123 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 60,682 पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) इंडेक्स 36 अंक या 0.21% की गिरावट के साथ 17,856 पर बंद हुआ था. बैंक निफ्टी हरे निशान में बंद हुआ. यह 5 अंक चढ़ा और 41,559 पर बंद हुआ.
अमेरिका के प्रमुख बाजारों में गिरावट देखने को मिली है:
Dow Jones 0.19 फिसदी गिरा
S&P 500 0.22 फिसदी बढ़ा
NASDAQ 0.31 फिसदी नीचे बंद हुआ
एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है-
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज लाल निशान में कारोबार कर रहा है. इसमें सुबह 7.40 बजे 31 अंक या 0.17% की गिरावट दर्ज हुई है
जापान का निक्केई 1.25 फिसदी गिरा
हॉन्ग कॉन्ग का हैंग सेंग 1.11 फीसदी गिरा
साउथ कोरिया का कॉस्पी 0.99 फीसदी फिसला
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)