advertisement
मंदी का असर चीनी की खपत पर भी पड़ने लगा है. चीनी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाले उद्योगों की ग्रोथ में ठहराव और दूसरे विकल्पों के इस्तेमाल की वजह से देश में चीनी की मांग घटती दिख रही है.
ब्लूमबर्ग के मुताबिक मीर कमोडिटिज और गोल्डन एग्री-रिसोर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है देश में 2019-20 के दौरान चीनी की खपत ढाई करोड़ टन या इससे थोड़ा ज्यादा रह सकती है. हालांकि यह पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा कम है. गोल्डन एग्री-रिसोर्स के ट्रेडर केलम वॉकर का कहना है कि लोगों में स्वास्थ्य को लेकर बढ़ी जागरुकता और चीनी इस्तेमाल करने वाले उद्योगों की ओर से दूसरे विकल्प आजमाने से मांग घट रही है.
इंटरनेशनल सुगर ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक 2019-20 सीजन में चीनी की ग्लोबल खपत 1.3 फीसदी कम रह सकती है. यह पांच साल की औसत खपत से थोड़ा कम है. वॉकर ने कहा कि दुनिया भर के प्रमुख बाजारों में स्वास्थ्य चिंताओं की वजह से चीनी की खपत में गिरावट साफ नजर आ रही है. शुगर इंडस्ट्री मैन्यूफैक्चरर्स के बदलते मैन्यूफैक्चरिंग फॉर्मूला पर ठीक से ध्यान नहीं दे रही है. मिठास के लिए वे कई दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल कर रहे हैं. लिहाजा चीनी की मांग में गिरावट आ रही है.
भारत में 2019-20 के दौरान चीनी उत्पादन तीन करोड़ टन रहने का अनुमान है. पिछले साल की तुलना में यह कम है. देश के कई गन्ना उत्पादक राज्यों में सूखे की वजह से चीनी उत्पादन में यह कमी दर्ज की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)