मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 यूनिटेक का सरकार नहीं कर पाएगी टेकओवर, खरीदारों के लिए झटका?

यूनिटेक का सरकार नहीं कर पाएगी टेकओवर, खरीदारों के लिए झटका?

एनसीएलटी के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
यूनिटेक ने कंपनी पर सरकारी नियंत्रण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था
i
यूनिटेक ने कंपनी पर सरकारी नियंत्रण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था
(Photo Courtesy: Unitech Website)

advertisement

यूनिटेक को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. केंद्र सरकार अब यूनिटेक का टेकओवर नहीं कर पाएगी. लेकिन इस फैसले से यूनिटेक के करीब 40,000 खरीदारों को झटका लगा है.

केंद्र को रियलिटी फर्म यूनिटेक लिमिटेड का प्रबंधन अपने हाथ में लेने की इजाजत देने वाले एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि यूनिटेक का प्रबंधन अपने हाथों में लेने के लिए सरकार को एनसीएलटी से संपर्क नहीं करना चाहिए था. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा था कि आपको एनसीएलटी में जाने से पहले सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेनी चाहिए थी.

यूनिटेक ने दायर की थी याचिका

यूनिटेक ने कंपनी पर सरकारी नियंत्रण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कंपनी ने एनसीएलटी के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें कंपनी का मैनेजमेंट सरकार को सौंप दिया गया था. एनसीएलटी ने 8 दिसंबर के आदेश में यूनिटेक के 10 डायरेक्टरों को निलंबित करते हुए सरकार को अपने निदेशक नियुक्त करने की अनुमति दे दी थी.

ये भी पढ़ें- रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक का मैनेजमेंट अब सरकार के पास

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 13 Dec 2017,12:13 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT