Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019YES बैंक: Swiggy,PhonePe,Flipkart के UPI पेमेंट में आई दिक्कत

YES बैंक: Swiggy,PhonePe,Flipkart के UPI पेमेंट में आई दिक्कत

YES बैंक कई डिजिटल सर्विसेज के लिए एक प्राइम बैक-एंड प्रोवाइडर के तौर पर काम करता है, इसलिए चिंता बढ़ गई है

एस आदित्य
बिजनेस
Updated:
Swiggy,PhonePe & Flipkart यूपीआई पेमेंट में आ रही दिक्कत
i
Swiggy,PhonePe & Flipkart यूपीआई पेमेंट में आ रही दिक्कत
(फोटो Altered by the quint)

advertisement

  आरबीआई ने YES बैंक के ग्राहकों को 50 हजार रुपये से ज्यादा निकालने से रोक दिया है. आरबीआई की इस पाबंदी के बाद कई प्रमुख डिजिटल पेमेंट सर्विसेज प्रभावित हुई हैं. स्विगी, फोन पे और फिल्पकार्ट के लिए YES बैंक सबसे बड़े बैंक-एंड पेमेंट सॉल्यूशन प्लेटफॉर्म में से एक है. लिहाजा इनके जरिये किए जाने वाले UPI पेमेंट नहीं हो रहे हैं.

फोनपे ने दिक्कत की पुष्टि की

फोनपे ने गुरुवार को अपनी सर्विस के कुछ देर तक न चलने की पुष्टि की . उसका कहना था कि उसके यहां अनशेड्यूल्ड मेंटनेंस एक्टिविटी चल रही है. कहा जा रहा है कि यह YES बैंक पर लगाई गई पाबंदी की वजह से हुआ है.यूजर्स की ओर से किए गए पेमेंट के रिजेक्ट होने की वजह से ऐसा हुआ होगा.

बाद में पेमेंट सर्विस में दिक्कतें आने की बात फोनपे के फाउंडर और सीईओ समीर निगम ने भी पुष्टि की. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम रात भर सर्विस बैकअप के लिए लगी रही. उम्मीद है अगले कुछ घंटों में यह शुरू हो जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैक-एंड के लिए YES बैंक पर निर्भरता दिक्कत की वजह

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, यूपीआई पेमेंट और इसके पूरे सिस्टम को चलाती है. YES बैंक कई डिजिटल सर्विसेज के लिए एक प्राइम बैक-एंड प्रोवाइडर के तौर पर इसमें लिस्टेड है. ये सर्विसेज अपने यूपीआई पेमेंट बैक-एंड के लिए YES BANK का इस्तेमाल करती हैं.

द क्विंट ने NPCI, स्विगी, फोन पे और फ्लिपकार्ट से इस मामले की जानकारी के लिए संपर्क किया है. जैसे ही उनका जवाब मिलेगा, हम प्रकाशित करेंगे.

भले ही स्विगी, फोन पे और फ्लिपकार्ट के सर्विसेज पर असर पड़ा हो लेकिन Google Pay, Mi Pay, Amazon Pay and Samsung Pay जैसी थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप पर कोई असर नहीं पड़ा है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इन ऐप के कई बैंकिंग पार्टनर हैं जो इन्हें बैक-एंड पेमेंट सॉल्यूशन मुहैया करा रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Mar 2020,05:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT