advertisement
कर्मचारियों की सैलरी का इन-हैंड कंपोनेंट अगले वित्त वर्ष से कम हो सकता है क्योंकि कंपनियों को नए वेतन नियम के तहत भुतगान पैकेज को पुनर्गठित करना पड़ सकता है. एनडीटीवी के मुताबिक, नए नियम जो कोड ऑन वेजेज 2019 का हिस्सा हैं, अप्रैल से शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष से प्रभावी हो सकते हैं.
इस नियम का पालन करने के लिए, नियोक्ताओं को सैलरी के बेसिक पे वाले हिस्से को बढ़ाना होगा, जिसकी वजह से प्रोविडेंट फंड में कर्मचारियों के योगदान और ग्रेच्युटी पेमेंट्स में आनुपातिक बढ़ोतरी होगी.
मौजूदा वक्त में, ज्यादातर निजी कंपनियां टोटल कम्पनसेशन के गैर-भत्ता भाग को 50 फीसदी से कम और भत्ता भाग को ज्यादा निर्धारित करना पसंद करती हैं. हालांकि, नए वेतन नियम लागू होते ही यह बदल जाएगा. इन नियमों से निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के वेतन पर असर पड़ने की संभावना है क्योंकि उन्हें आमतौर पर ऊंचे भत्ते मिलते हैं.
भले ही नए वेतन नियमों से कर्मचारियों की टेक-होम सैलरी कम हो सकती है, लेकिन, एनडीटीवी के मुताबिक, विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बेहतर सोशल सिक्योरिटी और रिटायरमेंट बेनिफिट्स प्रदान करने में मदद मिलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)