Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201911 दिन बैंक बंद, 24 घंटे RTGS, दिसंबर महीने से जुड़ी जरूरी बातें

11 दिन बैंक बंद, 24 घंटे RTGS, दिसंबर महीने से जुड़ी जरूरी बातें

PNB ने ATM से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: PTI)

advertisement

साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि दिसंबर में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे और कौन से नए नियम लागू होंगे.

बता दें कि देश में सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक रविवार को बंद होते हैं, साथ ही ये हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. इसके अलावा, कई नेशनल और रीजनल होलीडे पर बैंक बंद रहते हैं.

केंद्र सरकार के होलीडे सभी बैंकों पर लागू होते हैं, भले ही वो सरकारी हों या प्राइवेट. हालांकि, रीजनल होलीडे का फैसला राज्य सरकारों के हाथ में होता है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर दिसंबर के लिए हॉलीडे की यह लिस्ट दी गई है:

  • 1 दिसंबर: ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन इलेक्शन
  • 3 दिसंबर: कनकदास जयंती / सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व
  • 12 दिसंबर: पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा
  • 17 दिसंबर: लोसुंग / नामसुंग
  • 18 दिसंबर: यू सोसो थैम की पुण्यतिथि
  • 19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस
  • 24 दिसंबर: क्रिसमस का त्योहार
  • 25 दिसंबर: क्रिसमस
  • 26 दिसंबर: क्रिसमस का त्योहार
  • 30 दिसंबर: उ किआंग नंगबाह
  • 31 दिसंबर: ईयर्स ईव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

RTGS की सुविधा चौबीसों घंटे होगी उपलब्ध

पिछले दिनों RBI ने बताया था कि भारत में, बड़ी राशि के ट्रांजैक्शन्स के लिए इस्तेमाल होने वाली, RTGS (भुगतान के तत्काल निपटान) की सुविधा दिसंबर से चौबीसों घंटे शुरू कर दी जाएगी. इससे भारतीय वित्तीय बाजार को वैश्विक बाजारों के साथ एकीकृत करने की कोशिशों को मदद मिलेगी.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ‘भारत वैश्विक स्तर पर ऐसे गिने चुने देशों में होगा जहां 24 घंटे, सातों दिन, बारहों महीने बड़े मूल्य के भुगतानों के तत्काल निपटान की प्रणाली होगी. यह सुविधा दिसंबर 2020 से प्रभावी हो जाएगी.’’

PNB ने ATM से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ATM से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया है. नए नियम 1 दिसंबर 2020 से लागू हो रहे हैं.

इसलिए, अब नए बदलाव के साथ, PNB खाताधारकों को ATM से 10,000 रुपये और उससे ज्यादा की कैश निकासी के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होगी. खाताधारकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा भेजे गए OTP को दर्ज करना होगा.

ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर

दिसंबर में एक और बात ध्यान रखने की है कि वित्त वर्ष 2019-20 के आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 है. व्यक्तिगत आयकरदाता 31 दिसंबर तक अपना आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं. हालांकि जो लोग ऑडिट कराने के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं उनके लिए इसकी आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Dec 2020,09:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT