advertisement
साल के आखिरी महीने दिसंबर की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि दिसंबर में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे और कौन से नए नियम लागू होंगे.
केंद्र सरकार के होलीडे सभी बैंकों पर लागू होते हैं, भले ही वो सरकारी हों या प्राइवेट. हालांकि, रीजनल होलीडे का फैसला राज्य सरकारों के हाथ में होता है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट पर दिसंबर के लिए हॉलीडे की यह लिस्ट दी गई है:
पिछले दिनों RBI ने बताया था कि भारत में, बड़ी राशि के ट्रांजैक्शन्स के लिए इस्तेमाल होने वाली, RTGS (भुगतान के तत्काल निपटान) की सुविधा दिसंबर से चौबीसों घंटे शुरू कर दी जाएगी. इससे भारतीय वित्तीय बाजार को वैश्विक बाजारों के साथ एकीकृत करने की कोशिशों को मदद मिलेगी.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ATM से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया है. नए नियम 1 दिसंबर 2020 से लागू हो रहे हैं.
इसलिए, अब नए बदलाव के साथ, PNB खाताधारकों को ATM से 10,000 रुपये और उससे ज्यादा की कैश निकासी के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होगी. खाताधारकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा भेजे गए OTP को दर्ज करना होगा.
दिसंबर में एक और बात ध्यान रखने की है कि वित्त वर्ष 2019-20 के आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 है. व्यक्तिगत आयकरदाता 31 दिसंबर तक अपना आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं. हालांकि जो लोग ऑडिट कराने के बाद आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं उनके लिए इसकी आखिरी तारीख 31 जनवरी 2021 होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)