Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SBI का ओटीपी आधारित ATM cash withdrawal सिस्टम ऐसे करता काम

SBI का ओटीपी आधारित ATM cash withdrawal सिस्टम ऐसे करता काम

SBI ATM cash withdrawal: एसबीआई ने एक वीडियों ट्वीट किया है जिसमें इस प्रक्रिया की पूरी प्रोसेस को समझाया गया है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p> SBI OTP-based ATM cash withdrawal</p></div>
i

SBI OTP-based ATM cash withdrawal

(Photo: SBI)

advertisement

SBI OTP-Based ATM Cash Withdrawal: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने लाखों ग्राहको को एटीएम कार्ड के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी से बचाने के लिए 1 जनवरी 2020 से वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित नकद निकासी की सुविधा को शुरू किया है.

इस सुविधा के तहत ग्राहकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एटीएम से पैसे निकालने से पहले एक ओटीपी और डेबिट कार्ड पिन भेजा जाता है जिसके बाद ग्राहक एटीएम से ₹10,000 या उससे अधिक की राशि निकाल पाते है.

इस संबंध में एसबीआई ने एक वीडियों ट्वीट किया है जिसमें इस प्रक्रिया की पूरी प्रोसेस को समझाया गया है. एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा, एसबीआई एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ vaccination है. आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SBI ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली ऐसे करती काम

  • एसबीआई एटीएम से नकदी निकालने के लिए आपको एक ओटीपी की आवश्यकता होगी.

  • जब आप एटीएम पर पैसे निकालने के लिए कार्ड यूज करेंगे.

  • तब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक ओटीपी भेजा जाएगा.

  • ओटीपी चार अंकों की संख्या है जो उपयोगकर्ता को एक बार लेनदेन करने की अनुमती देता है.

  • एक बार जब आप राशि दर्ज करते हैं, तो एटीएम आपको ओटीपी दर्ज करने को कहेगा.

  • जिसके बाद राशि निकालकर आपकों देगा.

बता दें भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा कामर्शियल बैंक है. SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 ATM/CDM का सबसे बड़ा नेटवर्क है. इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या क्रमश 9 करोड़ 10 लाख और 2 करोड़ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Oct 2021,02:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT