Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना का असर, उबर करेगा 3700 कर्मचारियों की छंटनी

कोरोना का असर, उबर करेगा 3700 कर्मचारियों की छंटनी

बता दें कि कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम अमेरिका में मचा रखा है,

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
(फोटो: Reuters)
i
null
(फोटो: Reuters)

advertisement

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के बीच उबर टेक्नोलॉजी इंक 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. कंपनी ने इस बात की जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में उबर के बुधवार को दायर रेगुलेटरी फाइलिंग के हवाले से कहा,

“कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों और अनिश्चितता और व्यवसाय पर इसके प्रभाव के चलते कंपनी ने अपने परिचालन खर्च को कम करने की योजना बनाई है.”

फाइलिंग में कहा गया है कि अपने राइड्स सेगमेंट में कम ट्रिप वॉल्यूम और कंपनी के मौजूदा हायरिंग फ्रीज के कारण उबर अपने कस्टमर सपोर्ट और रिक्रुटर्स टीम को कम कर रहा है, इसके लिए कुल 3 हजार 700 फुल-टाइम कर्मचारियों की छंटनी होगी.

कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कंपनी के सीईओ दारा खोसरोशाही ने कहा, "हमारी राइड ट्रिप वॉल्यूम्स में काफी गिरावट आने के साथ ही कम्युनिकेशन ऑपरेशन्स सहित इन-पर्सन सपोर्ट की हमारी जरूरत काफी कम हो गई है और अब रिक्रुटर्स के लिए पर्याप्त काम नहीं है."

बता दें कि कोरोना ने सबसे ज्यादा कोहराम अमेरिका में मचा रखा है, जहां 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग अब भी संक्रमित हैं. कोरोना की वजह से अमेरिका की इकनॉमी तबाह हो रही हैं और करोड़ों लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने कोरोना को बताया- पर्ल हार्बर और 9/11 से भी बड़ा हमला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT