ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने कोरोना को बताया- पर्ल हार्बर और 9/11 से भी बड़ा हमला

अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगभग 73 हजार लोग मारे गए हैं,

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की ओर इशारा कर कोरोना वायरस महामारी को यूएस पर सबसे बुरा हमला करार दिया. बीबीसी ने राष्ट्रपति ट्रंप के हवाले से कहा कि महामारी ने द्वितीय विश्व युद्ध में पर्ल हार्बर पर जापानी बमबारी और दो दशक पहले हुए 9/11 हमले की तुलना में अमेरिका को अधिक प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस के प्रकोप से जल्द न निपटने के लिए उनका प्रशासन चीन के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वहीं, दूसरी ओर बीजिंग ने कहा कि अमेरिका खुद अपने यहां हालत को नहीं संभाल सका और अब महामारी से ठीक तरह से नहीं निपटने के चलते वह ध्यान भटकाना चाहता है.

पिछले साल के अंत में चीन में महामारी की शुरुआत हुई और धीरे-धीरे इसका ये अन्य देशों तक जा पहुंचा. अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगभग 73 हजार लोग मारे गए हैं, जबकि यहां कुल संक्रमितों की संख्या 12 लाख से अधिक है. व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा

“हम हमारे देश पर हुए सबसे बुरे हमले से गुजरे. यह हम पर हुआ सबसे बुरा हमला है. यह पर्ल हार्बर और वल्र्ड ट्रेड सेंटर (पर हुए हमले) से भी अधिक बुरा है.

उन्होंने आगे कहा, "इसे चीन में ही रोका जा सकता था. इसे स्त्रोत पर ही रूक जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया." महामारी को क्या वह सच में एक युद्ध के रूप में देखते हैं, एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "महामारी चीन के बजाय अमेरिका की दुश्मन है."

उन्होंने कहा, "मैं अदृश्य दुश्मन (कोरोनावायरस) को एक युद्ध के रूप में देखता हूं. यह यहां जैसे आई, मुझे यह पसंद नहीं, इसे रोका जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."

ये भी पढ़ें- बुद्ध पूर्णिमा पर बोले पीएम- देश संकट से निकलने की कोशिश कर रहा है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×