advertisement
एक तरफ तो घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है और दूसरी तरफ अब इसकी वजह से लगे लॉकडाउन ने भी लोगों की जिंदगी पर बुरा असर डालना शुरू कर दिया है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) ने 3 मई को कहा है कि लॉकडाउन की वजह से अप्रैल महीने में 75 लाख लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं और अब बेरोजगारी दर 4 महीने के उच्चतम स्तरों पर है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बाचतीच में व्यास ने बताया कि 'मार्च के मुकाबले अप्रैल महीने में हमने 75 लाख रोजगार खो दिए हैं. इसी की वजह से बेरोजगारी दर में उछाल आया है.'
केंद्र के डेटा के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर 7.97 परसेंट है. वहीं शहरी इलाकों में ये दर 9.78 परसेंट और वहीं ग्रामीण इलाकों में ये 7.13 परसेंट है. मार्च में राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 6.50 परसेंट रही है.
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों ने अपने स्तर पर लॉकडाउन लगाया है. केस बढ़ने की रफ्तार इतनी ज्यादा रही कि कई सारे राज्यों को सख्त लॉकडाउन लगाना पड़ा है. देश के फाइनेंशियल हब मुंबई में सख्त लॉकडाउन लागू है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी लॉकडाउन लागू है, जिसे दो बार आगे बढ़ाया जा चुका है.
व्यास ने कहा कि 'हम कोरोना के पीक को लेकर कुछ नहीं कह सकते. लेकिन हम बेरोजगारी के मोर्चे पर बढ़ते तनाव को देख पा रहे हैं. आने वाले वक्त में भी बेरोजगारी ज्यादा रह सकती है. इसके अलावा लेबर पार्टिसिपेशन रेट भी गिर सकता है. सबसे खराब ये है कि ये दोनों साथ ही हो सकता है.'
सीएमआईई के चीफ का कहना है कि लेकिन इस बार हालात वैसे नहीं है जैसा शुरुआती लॉकडाउन के वक्त थे.
बता दें कि देश में पिछले करीब 2 हफ्ते से 3 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस केस आ रहे हैं. पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि राज्यों को लॉकडाउन को सबसे आखिरी विकल्प के रूप में देखना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)