advertisement
शेयर बाजार (Share Market) से हर कोई पैसा कमाना चाहता है. लेकिन बिना डीमैट अकाउंट (Demat Account) के शेयर बाजार में निवेश कर पाना संभव नहीं है. डीमैट अकाउंट में शेयर मार्केट से खरीदे गए हिस्से (Ship) की जानकारी होती है.
कई साल पहले डीमैट अकाउंट (How to Open Demat Account) खुलवाने के लिए बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी. अब डीमैट अकाउंट को खोलना बेहद आसान है. इसे घर बैठे ऑनलाइन भी खोला जा सकता है.
जिस तरह से बैंकों में सेविंग अकाउंट खुलता है, उसी तरह से आप डीमैट अकाउंट भी खोल सकते हैं. इसके लिए आपके पास आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड होना जरूरी है. कई ब्रोकर बिना किसी शुल्क के डीमैट अकाउंट खोलते हैं. तकरीबन एक सप्ताह में डीमैट अकाउंट खुल जाता है.
एक व्यक्ति एक से ज्यादा डीमैट अकाउंट खोल सकता है. अपने डीमैट अकाउंट में आप किसी जानकार को नॉमिनेट भी कर सकते हैं. आपको बता दें कि डीमैट अकाउंट में सिर्फ सिक्योरिटी खरीदे या बेचे जा सकते हैं. सिक्योरिटी बेचने पर आपको मिलने वाला पैसा या फिर चुकाई गई रकम का ट्रांजेक्शन बैंक अकाउंट के जरिए होता है.
आप डीमैट अकाउंट में न तो पैसा जमा कर सकते हैं, न ही निकाल सकते हैं. इस अकाउंट में केवल आपके शेयर को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखा जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)