Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Amazon का CEO पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे जेफ बेजोस? ये है प्लान

Amazon का CEO पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे जेफ बेजोस? ये है प्लान

बेजोस की जगह अमेजन के क्लाउड-कंप्यूटिंग व्यवसाय का संचालन करने वाले एंडी जेसी लेंगे. 

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
जेफ बेजोस
i
जेफ बेजोस
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में अमेजन की शुरुआत करने और उसे खरीदारी और मनोरंजन की दुनिया में महारथी बनाने वाले जेफ बेजोस इस साल कंपनी के CEO का पद छोड़ देंगे. वह अमेजन की दैनिक गतिविधियों से खुद को दूर रखेंगे और कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में काम करेंगे.

बेजोस का यह ऐलान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब अमेजन ने कोरोना वायरस महामारी के बीच बिक्री में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की है. अमेजन ने बुधवार को बताया था कि 2020 में उसकी कुल बिक्री 38 फीसदी बढ़कर 386.1 अरब डॉलर हो गई, जो 2019 में 280.5 अरब डॉलर थी. दरअसल कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के चलते जब लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे और बड़ी संख्या में दुकानें बंद हो गईं, तो ऐसे समय में ऑनलाइन कारोबार में जबरदस्त वृद्धि के कारण अमेजन को भारी मुनाफा हुआ.

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, बेजोस 193 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. 

बेजोस (57) गर्मियों में अपना पद छोड़ेंगे और उनकी जगह अमेजन के क्लाउड-कंप्यूटिंग व्यवसाय का संचालन करने वाले एंडी जेसी लेंगे. इस बीच बेजोस ने कहा है, ‘‘अमेजन की यात्रा लगभग 27 साल पहले शुरू हुई थी, जब कंपनी केवल एक विचार थी, और इसका कोई नाम नहीं था. उस समय मुझसे सबसे ज्यादा बार यह सवाल पूछा गया था, इंटरनेट क्या है? शुक्र है, मुझे अब यह समझाना नहीं पड़ता.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भविष्य में क्या करेंगे बेजोस?

बेजोस अमेजन के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं, और कंपनी के कामकाज पर उनका व्यापक असर बना रहेगा. अमेजन के मुख्य वित्तीय अधिकारी ब्रायन ओल्सवस्की ने बताया, ‘‘जेफ वास्तव में कहीं भी नहीं जा रहे हैं. यह काम के पुनर्गठन जैसा है.’’

बेजोस ने कर्मचारियों को लिखे एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि उन्होंने नए उत्पादों और अमेजन में विकसित की जा रही शुरुआती पहलों पर ध्यान देने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि उनके पास बाकी प्रोजेक्ट के लिए ज्यादा समय होगा, जिसमें उनकी एरोस्पेस कंपनी ब्लू ऑरिजिन, उनके चैरिटी वर्क और वॉशिंगटन पोस्ट की देखरेख शामिल है.

ऐसे में भविष्य में बेजोस का ज्यादा फोकस यहां होगा:

  • डे 1 फंड: बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक, बेजोस ने साल 2018 में अपनी तत्कालीन पत्नी मैकेंजी के साथ चैरिटेबल डे 1 फंड लॉन्च किया था. दोनों ने 2 बिलियन डॉलर के निवेश और बेघर परिवारों का समर्थन करने और शैक्षिक अवसरों की फंडिंग के टारगेट के साथ इसकी शुरुआत की थी.
  • द बेजोस अर्थ फंड: बेजोस ने क्लाइमेच चेंज से लड़ने में मदद करने के लिए 2020 में बेजोस अर्थ फंड की शुरुआत की थी.
  • ब्लू ऑरिजन: बेजोस ने 2000 में ब्लू ऑरिजिन को लॉन्च किया था. इस कंपनी का लक्ष्य रीयूजेबल लॉन्ट सिस्टम का इस्तेमाल करके अंतरिक्ष यात्रा को और ज्यादा सुलभ बनाना है.
  • द वॉशिंगटन पोस्ट: बेजोस ने 2013 में द वॉशिंगटन पोस्ट अखबार को खरीदा था. इसके बाद उन्होंने इसके बिजनेस के डिजिटल और टेक्नोलॉजी से जुड़े पक्ष पर ध्यान केंद्रित किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT