मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने लेबर लॉ पर राज्य सरकारों को घेरा

विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने लेबर लॉ पर राज्य सरकारों को घेरा

भारतीय अरबपति और दानवीर अजीम प्रेमजी ने राज्य सरकारों के लेबर कानूनों में बदलावों के फैसले की आलोचना की है.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
भारत के सबसे बड़े दानवीर अजीम प्रेमजी 
i
भारत के सबसे बड़े दानवीर अजीम प्रेमजी 
(फोटो: Reuters )

advertisement

भारतीय अरबपति और दानवीर अजीम प्रेमजी ने राज्य सरकारों के लेबर कानूनों में बदलावों के फैसले की आलोचना की है. प्रेमजी ने कहा कि है कि कोरोना संकट ये वक्त था कि आर्थिक रूप से कमजोर तबकों की मदद की जाए.

भारतीय सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी ने बिजनेस अखबार इकनॉमिक टाइम्स से कहा -

ये चौंकाने वाली बात है कि कई सारी राज्य सरकारों ने कई मजदूरों के अधिकारों की रक्षा करने वाले लेबर कानूनों को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है. हमने देखा है कि प्रवासी मजदूर कैसे अपने लिए जुगाड़ करके रहते हैं और उनके परिवारों के पास कोई सोशल सिक्योरिटी नहीं होती है और सुरक्षा के नाम पर भी कुछ खास नहीं होता.
अजीज प्रेमजी, विप्रो के फाउंडर

लॉकडाउन का सबसे बुरा असर मजदूरों पर

ज्यादातर प्रवासी मजदूर भारतीय असंगठित अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं और कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद 25 मार्च से लगे लॉकडाउन का सबसे ज्यादा बुरा असर इन्हीं पर हुआ है. आर्थिक गतिविधियों के अचानक बंद हो जाने से इन प्रवासी मजदूरों की नौकरियां एक झटके में चली गईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकनॉमिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए लॉकडाउन में ढील दी है. लेकिन अब कई राज्यों के लेबल कानूनों को कमजोर करने के बाद इन मजदूरों पर और संकट आने वाला है.

उद्योगपति प्रेमजी ने कहा कि लेबर कानूनों जैसे इंडस्ट्रियल डिस्प्यूट, काम करते वक्त सुरक्षा संबंधी कानून, स्वास्थ्य और काम करने के हालातों संबंधी कानून, न्यूनतम मजदूरी के कानून, ट्रेड यूनियन संबंधी कानूनों को सस्पेंड किया गया है.

इस कदम से कम मजदूरी पर काम करने वाले मजदूरों की स्थिति और बिगड़ेगी.
अजीज प्रेमजी, विप्रो के फाउंडर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शहरी रोजगार गारंटी स्कीम लाना चाहिए

इसके अलावा प्रेमजी का कहना है कि सरकार को ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम पर फोकस बढ़ाना चाहिए और शहरी रोजगार गारंटी प्लान पर काम करना चाहिए.

इंडस्ट्री से सिर्फ अजीज प्रेमजी ही नहीं है जिन्होंने मजदूरों के साथ इस तरह के बर्ताव को लेकर आवाज उठाई हो. इसके पहले बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने भी लॉकडाउन को  हैंडल करने के लिए भारत सरकार की आलोचना की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT