Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Wipro तीन साल में AI में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी, AI360 किया लॉन्च

Wipro तीन साल में AI में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी, AI360 किया लॉन्च

Wipro अगले 12 महीने के दौरान सभी 2,50,000 कर्मचारियों को AI बुनियादी सिद्धांतों पर प्रशिक्षित करेगी.

आईएएनएस
बिजनेस
Published:
<div class="paragraphs"><p>अगले 12 महीने के दौरान  2,50,000 कर्मचारियों को एआई प्रशिक्षण देगी कंपनी.</p></div>
i

अगले 12 महीने के दौरान 2,50,000 कर्मचारियों को एआई प्रशिक्षण देगी कंपनी.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

टेक क्षेत्र की प्रमुख भारतीय कंपनी विप्रो (Wipro) ने बुधवार को अगले तीन वर्षों में एआई (AI) क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लिए एक अरब डॉलर के निवेश के साथ-साथ एक व्यापक एआई-फर्स्‍ट नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र विप्रो एआई-360 (Wipro AI-360) के लॉन्च की घोषणा की.

विप्रो लिमिटेड के सीईओ ने क्या कहा ?

विप्रो लिमिटेड के सीईओ और एमडी थिएरी डेलापोर्टे ने कहा, "विशेष रूप से जेनेरिक एआई के उद्भव के साथ, हम सभी उद्योगों के लिए एक बुनियादी बदलाव की उम्मीद करते हैं, चाहे नए बिजनेस मॉडल, काम करने के नए तरीके या नई चुनौतियां हों. यही कारण है कि विप्रो का एआई360 पारिस्थितिकी तंत्र हमारे सभी एआई कार्य में जिम्मेदार एआई संचालन को केंद्र में रखता है.''

'विप्रो वेंचर्स के माध्यम से अत्याधुनिक स्टार्टअप में निवेश में भी तेजी लाएगी'

विप्रो एआई360 डेटा एनालिटिक्स और एआई में 30,000 विप्रो विशेषज्ञों को चार वैश्विक व्यापार लाइनों से विप्रो की तकनीक और सलाहकार पारिस्थितिकी तंत्र के साथ एक साथ लाएगा.

कंपनी ने कहा कि वह विप्रो वेंचर्स के माध्यम से अत्याधुनिक स्टार्टअप में निवेश में भी तेजी लाएगी.

इसके अतिरिक्त, कंपनी एक जेनएआई सीड एक्सेलेरेटर प्रोग्राम लॉन्च करेगी, जो चुनिंदा जेनएआई-केंद्रित स्टार्टअप को उद्योग के अनुरूप तैयार करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करेगी.

ढाई लाख कर्मचारियों को AI प्रशिक्षण देगी कंपनी 

इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कंपनी अगले 12 महीने के दौरान सभी 2,50,000 कर्मचारियों को एआई बुनियादी सिद्धांतों और एआई के जिम्मेदार उपयोग पर प्रशिक्षित करेगी.

विप्रो ने कहा कि वह एक ऐसा पाठ्यक्रम विकसित करेगा जो विभिन्न भूमिकाओं के लिए संपूर्ण एआई यात्रा का खाका तैयार करेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT