Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Yes बैंक का ऐलान- 18 मार्च से हट जाएगी खाते से पैसा निकालने पर रोक

Yes बैंक का ऐलान- 18 मार्च से हट जाएगी खाते से पैसा निकालने पर रोक

YES बैंक के नामित CEO प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि बैंक का पूरा कामकाज बुधवार की शाम से सामान्य हो जाएगा.

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Published:
Yes बैंक का ऐलान- 18 मार्च से हट जाएगी खाते से पैसा निकालने पर रोक
i
Yes बैंक का ऐलान- 18 मार्च से हट जाएगी खाते से पैसा निकालने पर रोक
(फोटोः PTI)

advertisement

YES बैंक के नामित CEO प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि बैंक का पूरा कामकाज बुधवार की शाम से सामान्य हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बैंक में नकदी को लेकर वास्तव में कोई चिंता की बात नहीं है. पिछले तीन दिन में Yes बैंक में निकासी के मुकाबले जमा ज्यादा आये हैं. बैंक के केवल एक तिहाई ग्राहकों ने ही अपने खातों से 50,000-50,000 रुपये की निकासी की. संकट में फंसे Yes बैंक पर लगी रोक बुधवार शाम यानी 18 मार्च को खत्म हो जाएगी

SBI ने किया है बैंक में निवेश

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और कुछ अन्य निजी बैंकों ने पुनर्गठन योजना के तहत बैंक में निवेश किया है. एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि स्टेट बैंक के पास यस बैंक के जो भी शेयर हैं, उसमें से तीन साल की तय बंधक अवधि से पहले एक भी शेयर नहीं बेचा जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय स्टेट बैंक दूसरे दौर के पूंजी समर्थन में यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी को 42 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करेगा.

बता दें कि आरबीआई की सिफारिश पर भारी वित्तीय संकट से जूझ रहे प्राइवेट सेक्टर के YES BANK पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध के बाद बैंक का कोई भी खाताधारक अपने अकाउंट से 50 हजार रुपये से अधिक रकम नहीं निकाल सकता. सरकार का ये आदेश 5 मार्च 2020 को शाम छह बजे लागू हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT