Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महामारी में मुंडन: बलिया में लॉकडाउन के बीच जुटी हजारों की भीड़

महामारी में मुंडन: बलिया में लॉकडाउन के बीच जुटी हजारों की भीड़

इसी बलिया के गंगा घाट पर शव मिले हैं, पानी में और जमीन पर भी

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>यूपी: बलिया में महामारी के बीच गंगा घाट पर उमड़ी हजारों की भीड़</p></div>
i

यूपी: बलिया में महामारी के बीच गंगा घाट पर उमड़ी हजारों की भीड़

(फोटो:क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए योगी सरकार कड़े नियमों का दावा कर रही है. लेकिन बलिया जिले में सरकार और प्रशासन के ये दावे धरे के धरे रह गए हैं. बलिया में शिवरामपुर गंगा घाट पर लोग शुक्रवार को लोग भारी संख्या में बच्चों का मुंडन कराने के लिए उमड़े. इस दौरान हजारों लोगों ने गंगा स्नान किया. हैरानी की बात है कि प्रशासन इस धार्मिक आयोजन को रोकने में विफल रहा.

जिस गंगा में शव मिलने से दहशत, उसी में डुबकी

देश में कोरोना संकट के बीच बलिया में लोगों की आस्था, महामारी पर भारी पड़ गई. यहां शिवरामपुर में अक्षय तृतीया के मौके पर हजारों लोगों ने गंगा नदी में डुबकी लगाई.

इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों बच्चों का मुंडन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गईं. लोग बिना मास्क लगाए घूमते हुए नजर आए. कई लोग दूरदराज से गाड़ियों में भारी भीड़ के साथ यहां पहुंचे. इन लोगों ने कहा कि बलिया में कोई कोरोना नहीं है और सरकार गुमराह कर रही है.

वहीं गंगा घाट पर इस धार्मिक आयोजन की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. भीड़ इतनी थी कि जाम लग गया है. क्विंट को एक चालक ने बताया कि वो दो घंटे से जाम में फंसा है. एक रिक्शा ड्राइवर ने कहा कि कोरोना से डर तो लगता है लेकिन उसे मजबूरी में यहां आना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना के बीच धार्मिक आयोजन को मंजूरी कैसे?

बलिया में शिवरामपुर गंगा घाट से आई इन तस्वीरों ने हैरान कर दिया है कि आखिर कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे एक जगह पर इकट्ठा हो गए.

इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां हैं. फिर बलिया में ये धार्मिक आयोजन कैसे संपन्न हो गया. स्थानीय प्रशासन ने यहां भीड़ को क्यों जमा होने दिया.

जब देश में कोरोना महामारी के चलते कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन को बीच में प्रतीकात्मक करना पड़ा. तो फिर बलिया में लोगों को क्यों नहीं रोका गया? कम से कम उस बलिया में क्यों नहीं रोका गया जिसके गंगा घाटों पर शवों को देखकर पूरा देश दहल गया है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात खराब है. राज्य के हर जिलों में कोविड महामारी अपने पैर पसार चुकी है. दिन ब दिन कोरोना केस और उनसे होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बलिया में हुए इस धार्मिक आयोजन ने कोरोना संक्रमण के खतरे को और बढ़ा दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 May 2021,07:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT