advertisement
कोरोना वायरस (Corona Virus) और ओमिक्रॉन (Omicron) के आंकड़े जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं उसके मद्देनजर महाराष्ट्र (Maharashtra), कर्नाटक (Karnataka) और दिल्ली (Delhi) सरकार कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की घोषणा कर चुकी हैं. हालांकि भारत में अभी कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगाया गया है, हालांकि नाइट कर्फ्यू समेत कई प्रतिबंध लगा दिए है. पिछले तीन दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के नए मामले रोजोना 1 लाख से ज्यादा आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 1,79,000 को पार कर गए.
वहीं अब तक मौत के आंकड़ों में कोई उछाल नहीं देखा गया है. हर रोज 300-350 से कम मौतें दर्ज हो रही हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सवाल उठता है कि इसका पीक कब आएगा, यानी वो समय जब रोजाना कोरोना के बहुत अधिक मात्रा में केस आएंगे. क्योंकि उसी के बाद मामले कम होना शुरू होंगे.
IIT-कानपुर के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोरोना की चल रही तीसरी लहर का पीक मध्य जनवरी में आएगा. यानी हर दिन लगभग 8 लाख कोरोना मामलों का अनुमान प्रोफेसर ने लगाया है. कोरोना की दूसरी लहर के पीक में भी इतने मामले नहीं आए थे.
मनिंदर अग्रवाल का मानना है कि चुनावी रैलियों की वजह से कोरोना के मामले धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं, लेकिन ये केवल एक कारण हैं. इसके अलावा कई और भी कारणों से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर सारी चुनावी रैलियों पर रोक भी लगा दें तो कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.
IIT-हैदराबाद के विशिष्ट प्रोफेसर और कोविड19 ट्रैकर के नाम से वेबसाइट चलाने वाले एम विद्यासागर ने अपने केल्कुलेशन के आधार पर अनुमान लगाया है कि कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में अपनी चरम पर रह सकती है.
IIT-मद्रास के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जयंत झा ने कम्प्यूटेशन मॉडल के आधार पर अनुमान लगाया है कि भारत में तीसरी लहर 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच अपने चरम पर होगी.
इनका पूरा गणित R वैल्यू को लेकर है. R वैल्यू बताता है कि एक व्यक्ति कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है. अगर आर-वैल्यू 1 है इसका मतलब एक व्यक्ति किसी एक और व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. जब आर-वैल्यू एक से नीचे होता है तो माना जाता है कि महामारी खत्म हो रही है.
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले पॉल कट्टुमन ने कहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर कम समय के लिए आएगी, लेकिन इस दौरान कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज होंगे.
प्रोफेसर पॉल का मानना है कि भारत के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ऐसा संभव है कि आने वाले कुछ दिनों में कोरोना मामलों में बहुत इजाफा हो सकता है. उनका कहना है कि फरवरी माह में कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज हो सकते हैं. इसे भारत में कोरोना की तीसरी लहर के रूप में भी देखा जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)