Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस साल एक दिन में पहली बार आए इतने COVID केस,कहीं 144,कहीं कर्फ्यू

इस साल एक दिन में पहली बार आए इतने COVID केस,कहीं 144,कहीं कर्फ्यू

साल 2021 में पहली बार कोरोना वायरस के रोजाना मामले 30 हजार से ऊपर गए हैं.

आकांक्षा सिंह
कोरोनावायरस
Published:
(फोटो: AP/Altered by Quint)
i
null
(फोटो: AP/Altered by Quint)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. 18 मार्च को देश में कोरोना वायरस के 35 हजार मामले सामने आए. साल 2021 में पहली बार कोरोना वायरस के रोजाना मामले 30 हजार से ऊपर गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 35,871 केस और 172 मौत रिकॉर्ड की गईं. वहीं, पिछले कुछ दिनों में 20 से 25 हजार केस सामने आ रहे थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 3.71 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है.

PM मोदी ने CM संग की बैठक

देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक की. पीएम ने बैठक में कहा कि महामारी की उभरती दूसरी पीक पर तुरंत लगाम लगाने की जरूरत है. पीएम ने बढ़ते केसों वाले इलाकों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की भी सलाह दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राज्य सरकारें सख्त

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारें फिर से सख्ती की ओर बढ़ रही हैं. कई शहरों में लॉकडाउन लागू किया गया है, वहीं कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

उत्तर प्रदेश

  • नोएडा पुलिस आने वाले त्योहारों और कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियात के तौर पर 17 मार्च से 30 अप्रैल के बीच धारा 144 के लागू की है.

महाराष्ट्र

  • BMC की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, होटल, रेस्टोरेंट, सिंगल स्क्रीन थियेटर और मल्टीप्लेक्सेज 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे.
  • शादियों में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति, अंतिम संस्कार में 20 nai शामिल हो सकते हैं.
  • हेल्थ सर्विसेज और दूसरी अनिवार्य सेवाओं के ऑफिसेज के अलावा बाकी दूसरे ऑफिसेज 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे.
  • नागपुर में बढ़ते केसों को देखते हुए 15 से 21 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान जरूरी वस्तुओं और सेवाओं जैसे फल, दूध, सब्जी मिलते रहेंगे, साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं भी जारी रहेंगी.
  • मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि राज्य में जिस तरह कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए राज्य के दूसरे हिस्सों में भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

मध्य प्रदेश

  • भोपाल और इंदौर में 17 मार्च से अगले आदेश तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
  • राज्य के 8 शहरों- ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर, बुरहानपुर, बैतूल, रतलाम, खारगोन और छिंदवाड़ा में रात 10 बजे तक सभी मार्केट बंद कर दिए जाएंगे. ये ऑर्डर 17 मार्च से अगले आदेश तक लागू रहेगा.
  • होली के मौके पर राज्य में किसी भी तरह के सामूहिक आयोजन पर रोक लगा दी गई है.
  • फ्लाइट से महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले यात्रियों को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.

गुजरात

  • चार बड़े शहरों- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजतोट में 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक गतिविधियां बंद रहेंगी.
  • अहमदाबाद में सभी गार्डन और पार्क को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान साबरमती रिवरफ्रंट समेत दूसरी जगहें बंद रहेंगी.
  • अहमदाबाद म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) और अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बसों के संचालन को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है.
  • सूरत में गुजरात के बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्वॉरन्टीन अनिवार्य किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT