Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोविड : एक दिन में 13 हजार मामले, दिल्ली में कम्युनिटी में फैल रहा ओमिक्रॉन?

कोविड : एक दिन में 13 हजार मामले, दिल्ली में कम्युनिटी में फैल रहा ओमिक्रॉन?

देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले</p></div>
i

भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले

(फोटो: PTI)

advertisement

देश में कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 13,154 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है.

वहीं, भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस 961 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में हैं, जहां 263 केस हैं. इसके बाद महाराष्ट्र है, जहां ओमिक्रॉन के 252 मामले हैं.

भारत का पिछले 63 दिनों से कोविड के मामले 15 हजार से नीचे रिपोर्ट किए जा रहे हैं. एक्टिस केस, कुल मामलों का 0.24% है. देश का रिकवरी रेट 98.38% है.

भारत में 143.83 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से सरकार 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन देने की शुरुआत करने जा रही है. 10 जनवरी से हेल्थकेयर कर्मचारियों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों और को-मॉर्बिडिटी वाले 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी.

दिल्ली में कम्युनिटी में फैल रहा ओमिक्रॉन?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 30 दिसंबर को चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट कम्युनिटी में फैलना शुरू हो गया है. जैन ने कहा कि बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के भी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं.

उन्होंने बताया, "लेटेस्ट जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट के मुताबिक, कुल कोविड मामलों में से 46% ओमिक्रॉन वेरिएंट के हैं."

दिल्ली में 30 दिसंबर को ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 25 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा, "एक ही दिन में वैश्विक स्तर पर 15 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. हालांकि, ये तथ्य कि ओमिक्रॉन वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है, ये बड़ी राहत की बात है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे केस

महाराष्ट्र उन कई राज्यों में शामिल है, जहां 29 दिसंबर को कोविड के मामलों में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई. वहीं, मुंबई में एक दिन में 2,510 मामले दर्ज किए गए. इसके अलावा, बेंगलुरु में 400, कोलकाता में 540 और चेन्नई में 294 संक्रमण पाए गए.

पंजाब में ओमिक्रॉन का पहला मामला

पंजाब में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है. 36 साल का ये शख्स इसी महीने स्पेन से लौटा था.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स 4 दिंसबर को भारत आया था और पंजाब के नवानशहर में अपने रिश्तेदारों से मिला था.

जल्द ही डेल्टा की जगह ओमिक्रॉन बनेगा प्रमुख स्ट्रेन

सिंगापुर के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि तेजी से फैलने वाला ओमिक्रॉन वेरिएंट जल्द ही विश्व स्तर पर डेल्टा स्ट्रेन की जगह ले लेगा, क्योंकि कई देशों में कोविड के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है.

ये चेतावनी तब आई है, जब WHO ने आगाह किया है कि वर्तमान में संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के साथ अधिक संक्रामक ओमिक्रॉन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों पर अत्यधिक दबाव डालते हुए 'मामलों की सुनामी' का कारण बन सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT