Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Covid-19: 10 अप्रैल से 18+ के लिए प्राइवेट सेंटर्स पर उपलब्ध होगी बूस्टर डोज

Covid-19: 10 अप्रैल से 18+ के लिए प्राइवेट सेंटर्स पर उपलब्ध होगी बूस्टर डोज

Covid-19: स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी को फ्री Booster Dose मिलता रहेगा

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कोविड वैक्सीन बूस्टर डोज</p></div>
i

कोविड वैक्सीन बूस्टर डोज

(फोटो- क्विंट)

advertisement

प्राइवेट वैक्सीनेशन केंद्रों पर अब रविवार, 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक के वयस्कों के लिए कोविड-19 की प्रीकॉशन डोज/ बूस्टर डोज (Covid-19 Booster Dose/ Precaution dose) उपलब्ध होगा. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. केंद्र की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है और जिनको वैक्सीन की दूसरी डोज लिए 9 महीने पूरे हो गए हैं, वे प्राइवेट वैक्सीनेशन केंद्रों पर प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे.

“यह निर्णय लिया गया है कि प्राइवेट वैक्सीनेशन केंद्रों पर 18+ की आबादी को COVID वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज उपलब्ध कराई जाएगी. प्राइवेट वैक्सीनेशन के माध्यम से 18+ आबादी के लिए प्रीकॉशन डोज लगाना 10 अप्रैल (रविवार), 2022 से शुरू होगा. वे सभी जो 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और दूसरी डोज लिए 9 महीने पूरे कर चुके हैं, प्रीकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे"
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक उम्र की आबादी के लिए सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों के माध्यम से पहले, दूसरे और प्रीकॉशन डोज का फ्री वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी रहेगा और इसकी गति तेज की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 15 साल और उससे अधिक उम्र की आबादी में से लगभग 96 प्रतिशत को COVID-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज मिली है, जबकि लगभग 83 प्रतिशत ने दोनों डोज लग गयी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले 

भारत में 18+ उम्र के सभी वयस्कों के लिए बूस्टर डोज का विकल्प उपलब्ध कराने का निर्णय उस समय आया है जब कई देशों में संक्रमण बढ़ने के कारण कुछ भारतीयों को तीसरी डोज के बिना विदेश यात्रा करना मुश्किल हो रहा.

उदाहरण के लिए इजराइल जैसे देश बूस्टर डोज के बिना वैक्सीनेशन को पूरा नहीं मानते हैं.

XE वेरिएंट सहित कोरोना वायरस के नए म्युटेंट से जुड़ी चिंताओं के बावजूद भारत में संक्रमण पिछले एक साल से अधिक समय में सबसे कम हो गया है. लेटेस्ट डेटा के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,109 नए मामले सामने आए हैं और 43 मौतें हुई हैं.

कोविशील्ड वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज की कीमत 600 रुपये प्रति शॉट होगी

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कहना है कि इसके कोविशील्ड वैक्सीन की एहतियाती खुराक की कीमत पात्र व्यक्तियों के लिए 600 रुपये प्रति शॉट होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Apr 2022,03:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT