Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

अब तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

PM मोदी ने लॉन्च किया राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

देशभर में COVID-19 टीकाकरण अभियान के पहले फेज की शुरुआत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान को लॉन्च किया है. बता दें कि पहले फेज के तहत करीब 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जा रही है.

इस टीकाकरण अभियान के लिए 2360 लोगों को राष्ट्रीय स्‍तर के प्रशिक्षण शिविर में ट्रेनिंग दी गई है. इसके अलावा 61 हजार से ज्‍यादा कार्यक्रम प्रबंधन, दो लाख टीकाकरण कर्मी और तीन लाख 70 हजार अन्‍य कर्मियों को राज्‍य, जिला और खण्‍ड स्‍तर पर प्रशिक्षित किया जा चुका है.

अब तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, "17 जनवरी को वैक्सीनेशन के दूसरे दिन 6 राज्यों- आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, केरल, कर्नाटक, मणिपुर और तमिलनाडु में वैक्सीनेशन के 553 सेशन आयोजित किए गए, जिनमें 17,072 लोगों को वैक्सीन लगाई गई." मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 2,24,301 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन 18 जनवरी तक अस्थायी रूप से निलंबित

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि CoWIN ऐप में टेक्निकल गड़बड़ियों की वजह से राज्य में वैक्सीनेशन 18 जनवरी तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.

1 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों को मिली वैक्सीन, पहला दिन सफल रहा: केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन 1,91,181 लोगों को वैक्सीन दी गई. मंत्रालय का कहना है कि वैक्सीनेशन का पहला दिन सफल रहा.

“अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है.”
स्वास्थ्य मंत्रालय

दिल्ली कैंट में आर्मी के कोविड वॉरियर्स को दी गई वैक्सीन

भारतीय सेना ने बताया कि दिल्ली कैंट में आर्मी के कोविड वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन दी गई. वैक्सीनेशन आर्म्ड फोर्सेज क्लिनिक एंड बेस हॉस्पिटल में किया गया.

साढ़े तीन बजे तक यूपी में 13,419 स्वास्थ्यकर्मियों को मिली वैक्सीन

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "साढ़े तीन बजे तक प्रदेश में 13,419 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेट किया जा चुका था. कहीं से भी किसी गंभीर घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई. सभी लोगों ने बहुत ही सकारात्मक फीडबैक दिया है."

वैक्सीन पाने वाले पहले सांसद बने डॉ महेश शर्मा

डॉ. महेश शर्मा को फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर के रूप में लगा टीका. वैक्सीन पाने वाले पहले सांसद बने.

मुंबई: BJP कार्यकर्ताओं ने कोरोना का पुतला जलाकर खुशी जाहिर की

देशभर में आज कोरोना वायरस का टीकाकरण शुरू होने की खुशी में मुंबई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस का पुतला और पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की.

पंजाब: मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोहाली के सिविल अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- हम सब मिलकर जल्द ही कोरोना को हराएंगे

गहलोत बोले- टीकाकरण को लेकर लोगों के अंदर है बहुत उत्साह

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ''167 बूथ पर वैक्सीन लगाई जाएगी. लोगों के अंदर बहुत उत्साह है, आपको मैं विश्वास दिलाता हूं जिस प्रकार से हमने कोरोना का मुकाबला किया उसी तरह वैक्सीन का काम भी अच्छे ढंग से पूरा होगा. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.''

जल्द ही विदेश भी जाएंगी COVID वैक्सीन: राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि वैक्सीनेशन का सिलसिला आज से शुरू हो गया है. हमने 2 वैक्सीन बना ली हैं और 4 वैक्सीन और आने वाली हैं. ये वैक्सीन केवल भारतवासियों को ही नहीं लगाई जाएंगी बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी जल्दी ही निर्यात की जाएंगी.''

दिल्ली: टीकाकरण के बाद हेल्थ वर्कर से बातचीत

कोवैक्सीन को लेकर मनीष तिवारी ने जताई चिंता

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ''कई जाने-माने डॉक्टरों ने कोवैक्सीन की प्रभावकारिता और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए हैं, साथ ही सरकार कह रही है कि लोग अपनी पसंद की वैक्सीन नहीं चुन पाएंगे. यह सूचित सहमति के पूरे सिद्धांत के खिलाफ है.''

UP: CM योगी ने किया बलरामपुर अस्पताल का दौरा

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान का जायजा लिया. उन्होंने कहा, "भारत ने दुनिया की सबसे सफल वैक्सीन बनाई है, आज बलरामपुर अस्पताल में कुल 102 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी."

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने COVID वैक्सीन लगवाने के बाद क्या कहा

दिल्ली: एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, ''मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मुझे वैक्सीन लगी. मैं उम्मीद करता हूं कि जब लोगों की वैक्सीन लगवाने की बारी आए तो ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएं ताकि हम मृत्यु दर को कम कर सकें और संक्रमण को फैलने से रोक पाएं.''

अदार पूनावाला ने भी लगवाई कोविड वैक्सीन

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला ने अपनी कंपनी द्वारा मैन्युफैक्चर्ड ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड का टीका लगवाया.

बिहार: पटना में COVID वैक्सीन लगवाने के बाद हेल्थ वर्कर ने क्या कहा?

मध्य प्रदेश: टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे CM शिवराज

मध्य प्रदेश में COVID-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौजूद रहे. इस मौके पर पहला टीका हमीदिया अस्पताल के वार्ड बॉय संजय यादव को लगाया गया.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

झारखंड: टीकाकरण के कार्यक्रम में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन

सफाई कर्मचारी ने वैक्सीन को लेकर कहा- लोगों को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं

दिल्ली: न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एम्स में COVID वैक्सीन लगवाने वाले पहले सफाई कर्मचारी मनीष कुमार ने कहा, ''मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा है, वैक्सीन लगने से मुझे कोई झिझक नहीं होगी और मैं अपने देश की और सेवा करता रहूंगा. लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया. सबको वैक्सीन लगवानी चाहिए.''

COVID-19 Vaccination: भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को दी बधाई

भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने कहा, ''आज राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के मौके पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को बधाई देना चाहूंगा.''

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल बोले- यह ऐतिहासिक दिन है

कोरोना टीकाकरण शुरू होने को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "यह ऐतिहासिक दिन है. उम्मीद है कि पहला चरण हम समयसीमा के भीतर पूरा कर लेंगे. जब दूसरा चरण शुरू होगा तो उसे भी पूरा करके स्वस्थ जम्मू-कश्मीर बनाएंगे."

COVID-19 के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी वैक्सीन: हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ''मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन COVID-19 के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी. भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में COVID-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है.''

तमिलनाडु: चेन्नई में भी शुरू हुआ COVID-19 टीकाकरण अभियान

दिल्लीः हर्षवर्धन की मौजूदगी में वैक्सीनेशन शुरू

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी बोले- कोरोना से लड़ाई में भारत ने दुनिया के सामने रखा उदाहरण

पीएम मोदी ने कहा, ''भारत ने कोरोना महामारी से जिस प्रकार से मुकाबला किया उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है. केंद्र और राज्य सरकारें, स्थानीय निकाय, हर सरकारी संस्थान, सामाजिक संस्थाएं, कैसे एकजुट होकर बेहतर काम कर सकते हैं, ये उदाहरण भी भारत ने दुनिया के सामने रखा.''

राष्ट्र का मतलब होता है हमारे लोग: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''हम दूसरों के काम आएं, ये निश्वार्थ भाव हमारे भीतर रहना चाहिए. राष्ट्र सिर्फ मिट्टी, पानी, कंकड़, पत्थर से नहीं बनता, बल्कि राष्ट्र का मतलब होता है हमारे लोग.''

भारतीय वैक्सीन विदेशी वैक्सीन की तुलना में बहुत सस्ती: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''भारतीय वैक्सीन विदेशी वैक्सीन की तुलना में बहुत सस्ती हैं और इनका उपयोग भी उतना ही आसान है. विदेश में तो कुछ वैक्सीन ऐसी हैं जिसकी एक डोज 5000 हजार रुपये तक में हैं और जिसे -70 डिग्री तापमान में फ्रीज में रखना होता है.''

इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया: PM

पीएम मोदी ने कहा, ''इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया है. दुनिया के 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर रहा है.''

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था

पीएम मोदी ने शनिवार को कहा, ''आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतजार था. अब कोरोना की वैक्सीन आ गई है. बहुत कम समय में आ गई है. अब से कुछ ही मिनट बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है. मैं सभी देशवासियों को टीकाकरण अभियान शुरू होने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.''

इसके अलावा उन्होंने कहा है कि जिसको ज्यादा जरूरत है उसे पहले कोरोना का टीका लगेगा. पीएम मोदी ने कहा है कि टीकाकरण के बाद भी सावधानी रखनी बहुत जरूरी है.

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के AMRI अस्पताल में टीकाकरण शुरू होने का इंतजार करते हेल्थ वर्कर

(फोटो: क्विंट हिंदी)

COVID-19 Vaccination: तेलंगाना में 139 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान

तेलंगाना में आज COVID-19 टीकाकरण अभियान 139 केंद्रों पर शुरू होगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे कर्मियों के साथ-साथ सफाई कर्मियों को भी टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि COVID-19 का टीका लगाने के लिए राज्य में 10,000 कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. राज्य में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के करीब 315000 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराया है.

COVID-19 Vaccination: उत्तराखंड में पहले फेज में 50 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र की ओर से राज्य को पहली खेप में 1.13 लाख टीके दिए गए हैं और पहले चरण में 50 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे.

COVID-19 Vaccination: गुजरात में 161 केंद्रों से होगी टीकाकरण अभियान की शुरुआत

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शुक्रवार को बताया कि 16 जनवरी को देशव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण की शुरुआत के तहत राज्य में 161 केंद्रों से स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का अभियान शुरू होगा. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. नयन जानी ने कहा कि पहले चरण के लिए गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने 4.31 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों की पहचान की है, जिनमें डॉक्टर और नर्स शामिल हैं.

महाराष्ट्र: मुंबई में हेल्थ वर्कर्स ने इस तरह किया वैक्सीन का स्वागत

COVID-19 Vaccination: राजस्थान में कैसी हैं टीकाकरण की तैयारियां?

राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि राज्य में 161 जगहों के अतिरिक्त जयपुर जिले के 6 स्थलों पर भी टीकाकरण होगा. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी तक राजस्थान को वैक्सीन की दो कंपनियों से करीब 5 लाख 63 हजार खुराक प्राप्त हुई हैं.

COVID-19 Vaccination: हरियाणा में 77 जगह पर होगा टीकाकरण

COVID-19 टीकाकरण अभियान के लिए हरियाणा में 77 स्थान निर्धारित किए गए हैं. हरियाणा को वैक्सीन की 2.41 लाख खुराकों की खेप दी गई है.

पंजाब को मिली हैं COVID-19 वैक्सीन की 2.04 लाख खुराक

टीकाकरण अभियान के लिए पंजाब में 59 जगह निर्धारित की गई हैं. पंजाब को COVID-19 वैक्सीन की 2.04 लाख खुराक मिल चुकी हैं.

COVID वैक्सीन को लेकर अफवाहों से बचें: स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है, ''किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें. कई तरह की गलत जानकारियां देने का प्रयास हो रहा है. दोनों वैक्सीन हमारे वैज्ञानिकों ने तैयार की हैं, उन्हें वैज्ञानिक तरीके से जांचने के बाद ही आपात इस्तेमाल के लिए स्वीकृति दी गई है.''

COVID-19 Vaccination: CO-WIN ऐप से मिलेगी अहम जानकारी

( फोटो: क्विंट हिंदी)

COVID-19 Vaccination: मध्य प्रदेश में पहले फेज में 150 केंद्रों पर टीकाकरण

COVID-19 Vaccination: मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया, ''टीकाकरण के पहले फेज में राज्य में 150 केंद्रों पर 4.16 लाख हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी.''

COVID-19 Vaccination: असम में 65 केंद्रों पर टीकाकरण अभियान

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने बताया, ''सुबह 10:30 बजे से 65 केंद्रों पर 1.9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की पहले डोज लगनी शुरू हो जाएगी. हमें 201500 कोविशील्ड और 20000 कोवैक्सीन (की खुराक) प्राप्त हुई हैं.''

COVID-19 Vaccination: दिल्ली में रोज 8100 लोगों को लगेगी वैक्सीन

दिल्ली में भी 16 जनवरी से COVID-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो रहा है. यहां प्रतिदिन करीब 8,100 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. दिल्ली को केंद्र सरकार से लगभग एक लाख 20 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेशन के लिए डोज मिल चुकी हैं. कोरोना वैक्सीन हफ्ते में केवल 4 दिन लगाई जाएगी. दिल्ली में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 81 केंद्र बनाए गए हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, ''इन सभी कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों पर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. प्रत्येक केंद्र पर प्रतिदिन 100 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है.''

छत्तीसगढ़ में COVID वैक्सीनेशन के क्या इंतजाम हैं?

NHM की निदेशक डॉक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया, "हमें प्रदेश के 97 केंद्रों में वैक्सीन लगाने का काम शुरू करना है. हमें अभी 3.23 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज मिली हैं."

COVID: 311 केंद्रों के साथ टीकाकरण के लिए तैयार उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश शनिवार को 75 जिलों के 311 केंद्रों के साथ COVID-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के लिए बिल्कुल तैयार है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. राज्य को टीकाकरण अभियान चलाने के लिए करीब 10.75 खुराकें मिली हैं और इसके मद्देनजर जरूरी तैयारियां भी कर ली गई हैं.

वैक्सीन के आम लोगों तक पहुंचने की प्रक्रिया क्या होगी? कौन से डॉक्युमेंट जरूरी होंगे?

इन मामलों में टाला जाएगा टीकाकरण

सरकार ने इन मामलों में रिकवरी के बाद 4-8 हफ्ते के लिए टीकाकरण को टालने के लिए कहा है:

  • किसी को SARS-CoV-2 के सक्रिय लक्षण हों.
  • कोरोना वायरस से संक्रमित कोई ऐसा मरीज हो, जिसे एंटी-SARS-CoV-2 मोनोक्लोनल एंटीबॉडी या कॉन्वेलसेंट प्लाज्मा दिया गया हो.
  • किसी भी बीमारी की वजह से मरीज गंभीर रूप से अस्वस्थ और अस्पताल में भर्ती हो.

COVID वैक्सीन की दो खुराक लेना जरूरी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को फ्री मिलेगी COVID वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पिछले दिनों कहा था कि भारत में COVID-19 टीकाकरण के पहले फेज में सबसे ज्यादा प्राथमिकता वाले 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराई जाएगी.

किन लोगों का हो सकता है टीकाकरण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अभी गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिलाएं COVID-19 वैक्सीन न लगवाएं क्योंकि उन्हें अभी तक किसी भी वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा नहीं बनाया गया है. पूरी खबर नीचे क्लिक कर पढे़ं.

भारत में 2 COVID-19 वैक्सीन को मिली है इमरजेंसी यूज की मंजूरी

भारत के ड्रग रेग्युलेटर ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की COVID-19 वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को इमरजेंसी यूज की अनुमति दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jan 2021,07:14 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT