Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चीन,UK,US के मुकाबले भारत ने कितनी वैक्सीन बाहर भेजीं,कितनी लगाईं?

चीन,UK,US के मुकाबले भारत ने कितनी वैक्सीन बाहर भेजीं,कितनी लगाईं?

COVID-19 वैक्सीन की सबसे ज्यादा खुराकें देने के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर 

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

कोरोना वायरस महामारी के कहर के बीच दुनिया ने इस हफ्ते एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. दरअसल दुनियाभर में अब तक COVID-19 से निपटने के लिए वैक्सीन की 1 अरब से ज्यादा खुराकें बनाई जा चुकी हैं.

चीन ने COVID-19 वैक्सीन की सबसे ज्यादा खुराकों (16.6 करोड़) का निर्यात किया है. बात भारत की करें तो उसने 6.5 करोड़ खुराकों का निर्यात किया है.

(डेटा: Airfinity) 15 अप्रैल 2021 तक(फोटो: क्विंट हिंदी)
विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत ने 9 अप्रैल से COVID-19 वैक्सीन का कोई निर्यात नहीं किया है. ऐसा तब हुआ है, जब देश में लगभग हर रोज कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले नया रिकॉर्ड बना रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में COVID-19 के रिकॉर्ड 217353 मामले सामने आए हैं, जबकि इसकी वजह से 1185 लोगों की जान चली गई.

भारत में अब तक COVID-19 के कुल 14291917 कन्फर्म्ड केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस वाले देशों की लिस्ट में भारत, अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में COVID-19 के 31495650 से ज्यादा कन्फर्म्ड केस सामने आ चुके हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हर 100 लोगों पर खुराक देने के मामले में 17वें नंबर पर भारत

हर 100 लोगों पर सबसे ज्यादा COVID-19 वैक्सीन दिए जाने की बात करें तो इस मामले में भारत दुनिया में 17वें स्थान पर है.

Our World in Data के 14 अप्रैल तक के आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा खुराकें देने के मामले में अमेरिका दुनिया में पहले स्थान पर है. मगर हर 100 लोगों पर सबसे ज्यादा खुराकें देने वाले देशों की लिस्ट में इजरायल पहले नंबर है. दुनियाभर में लोगों को दी गईं कुल खुराकों में से 23 फीसदी अमेरिका में दी गई हैं. इसके बाद चीन (21 फीसदी) और फिर भारत (14 फीसदी) का नंबर है. 
(सोर्स: Our World in data) 14 अप्रैल 2021 तक  (फोटो: क्विंट हिंदी)

यह लिस्ट टीकाकरण के दायरे में आए कुल लोगों के बजाए, लोगों को मिली कुल खुराकों के आधार पर तैयार की गई है. मतलब इसमें दो खुराक वाली वैक्सीन की प्रणाली भी शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT