Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेशियल आईडी के इस्तेमाल से लाखों को वैक्सीन न मिलने का डर: रिपोर्ट

फेशियल आईडी के इस्तेमाल से लाखों को वैक्सीन न मिलने का डर: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीनेशन केंद्रों परफेशियल रिकॉग्निशन तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
(फोटो: IANS)
i
null
(फोटो: IANS)

advertisement

देश में कोरोना के मामले बेहताशा बढ़ते जा रहे हैं. इसके बीच कोविड वैक्सीनेशन भी जारी है. अब तक देश में 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. हालांकि, अधिकार समूहों और एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत वैक्सीनेशन केंद्रों पर आधार और फेशियल रिकॉग्निशन तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है, जिसकी वजह से लाखों लोगों को वैक्सीन नहीं मिलने की आशंका है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में ऑथेंटिकेशन के लिए एक आधार-आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम को टेस्ट किया जा रहा है. रिपोर्ट में एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया कि ये सिस्टम पूरे देश में लागू होगा.  

क्या अनिवार्य होगा सिस्टम?

रिपोर्ट कहती है कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के आरएस शर्मा ने एक ऑनलाइन पब्लिकेशन से कहा, "आधार-आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम जल्दी ही पूरे देश में कोविड वैक्सीन केंद्रों पर बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन मशीनों की जगह ले सकता है."

शर्मा ने कहा कि सिस्टम अनिवार्य नहीं होगा, लेकिन नई गाइडलाइन संकेत देती है कि आधार आइडेंटिटी वेरिफिकेशन और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के लिए पहले से ही ‘पसंदीदा’ माध्यम है.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लाखों लोगों के लिए होगी मुश्किल

दिल्ली स्थित इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन की एसोसिएट काउंसल अनुष्का जैन कहती हैं कि आधार के इस्तेमाल से मोबाइल ऐप पर वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया से वो लाखों लोग छूट जाएंगे, जिनके पास आधार आईडी नहीं है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैन ने कहा, "वैक्सीनेशन केंद्रों पर फेशियल रिकॉग्निशन के इस्तेमाल से ऐसे लोगों को वैक्सीन मिलने में दिक्कत हो सकती है और सभी केंद्रों पर इस विवादित तकनीक का इस्तेमाल नियम बनने का खतरा है."

“आधार के लिए मजबूर करना बहुत दिक्कत भरा है और आधार-आधारित फेशियल रिकॉग्निशन इस परेशानी को और बढ़ाता है.” 
अनुष्का जैन, इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन की एसोसिएट काउंसल

अनुष्का जैन ने रॉयटर्स से कहा, "सरकार को वैक्सीन तक पहुंच बिना किसी आईडी और नए बैरियर के आसान बनानी चाहिए." रॉयटर्स ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनके निवेदन पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT