Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोविड वैक्सीन के स्लॉट अब WhatsApp पर होंगे बुक, सरकार ने शुरू की सुविधा

कोविड वैक्सीन के स्लॉट अब WhatsApp पर होंगे बुक, सरकार ने शुरू की सुविधा

WhatsApp के जरिये COVID-19 वैक्सीन स्लॉट बुक करने की पूरी प्रक्रिया जानिए.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कोविड वैक्सीन के लिए अब WhatsApp पर बुक होंगे स्लॉट</p></div>
i

कोविड वैक्सीन के लिए अब WhatsApp पर बुक होंगे स्लॉट

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

देश में अब कोविड वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) लगवाने के लिए WhatsApp के जरिये स्लॉट बुक किया जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनलुख मंडाविया ने 24 अगस्त को ये सुविधा शुरू की. WhatsApp यूजर्स सरकार की MyGov कोरोना हेल्पडेस्क के जरिये वैक्सीनेशन केलिए स्लॉट बुक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें WhatsApp नंबर 9013151515 पर 'Book Slot' मैसेज भेजना होगा.

जानिए WhatsApp के जरिये कैसे बुक होगा स्लॉट:

  • सबसे पहले ऊपर दिया गया WhatsApp नंबर अपने फोन में सेव करें.

  • इसके बाद इस नंबर पर WhatsApp पर 'Book Slot' मैसेज भेजे.

  • इसके बाद एसएमएस में 6 डिजिट का ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को WhatsApp चैट पर भेजें.

  • इसके बाद आपको अपनी लोकेशन, तारीख, पिन कोड और वैक्सीन टाइप सलेक्ट करनी होगी.

  • वेरिफाई करने के बाद आपका वैक्सीनेशन स्लॉट बुक हो जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

WhatsApp के जरिये मिलेगा वैक्सीन सर्टिफिकेट

नागरिकों के लिए वैक्सीन लगवाने और सर्टिफिकेट हासिल करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने कुछ दिन पहले WhatsApp के जरिये सर्टिफिकेट की सुविधा दी थी. देश के वैक्सीनेशन पोर्टल, CoWIN पर अक्सर यूजर्स तकनीकी खामी की शिकायत करते हैं. वेबसाइट पर ओटीपी जेनरेट करने को लेकर भी परेशानियां सामने आ चुकी हैं.

भारत में अभी तक फाइजर की वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की भी अनुमति नहीं मिली है. इसमें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस की स्पुतनिक वी, अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन, जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल शॉट वैक्सीन और हाल ही में अनुमति पाने वाली जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन शामिल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Aug 2021,01:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT