Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वियतनाम में कोरोना का नया वेरिएंट: कैसे फैलता है? किसे खतरा?

वियतनाम में कोरोना का नया वेरिएंट: कैसे फैलता है? किसे खतरा?

वियतनाम में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट मिला है, जो भारत और UK में मिले वेरिएंट का मिश्रण बताया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Updated:
वियतनाम कोरोना वेरिएंट
i
वियतनाम कोरोना वेरिएंट
(फोटो: iStock)

advertisement

दुनिया के कई देश इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं, वहीं कई देश तीसरी लहर को लेकर चिंतित हैं. इसी बीच, वियतनाम में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट मिला है, जो भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) में मिले वेरिएंट का मिश्रण बताया जा रहा है. भारत और UK में मिले वेरिएंट को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने ‘वैश्विक चिंता का वेरिएंट’ बताया था.

29 मई को, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री Nguyen Thanh Long ने बताया कि वेरिएंट को लेकर जल्द ही जीनोम डेटा को पब्लिश किया जाएगा.

ये वेरिएंट कैसे फैलता है? किसको सबसे ज्यादा खतरा है? जानिए.

वेरिएंट के बारे में क्या पता है?

  • वियतनाम सरकार ने कहा कि लैब कल्चर से पता चलता है कि स्ट्रेन बहुत जल्दी खुद को दोहरा सकता है.
  • ये वेरिएंट तेजी से हवा के जरिए फैलता है और पहले मिले वेरिएंट से ज्यादा ट्रांसमिसेबल है.
  • गले में इस वेरिएंट की मात्रा तेजी से बढ़ती है और तेजी से आसपास के माहौल में फैलता है
“इस स्ट्रेन की विशेषता यह है कि ये हवा में तेजी से फैलता है. गले के तरल पदार्थ में वायरस का कंसंट्रेशन तेजी से बढ़ता है और आसपास के वातावरण में बहुत तेजी से फैलता है.”
Nguyen Thanh Long, वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसे इस वेरिएंट से सबसे ज्यादा खतरा?

  • बुजुर्ग और को-मोर्बिड वाले लोगों को इस वेरिएंट का ज्यादा खतरा है.
  • नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है, इसलिए वियतनाम ने आगाह किया है कि जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है, उनमें खतरा बढ़ सकता है.

वियतनाम में नए वेरिएंट का कितना प्रभाव?

  • वियतनाम में पिछले एक महीने में कोरोना केसों में बढ़ोतरी देखी गई है.
  • जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डेटा के मुताबिक, वियतनाम के कपुल 6,396 कंफर्म केसों में से लगभग आधे केवल अप्रैल में रिपोर्ट किए गए.
  • PTI के मुताबिक, नया वेरिएंट वियतनाम की 63 नगर पालिकाओं में से कम से कम 30 में पाया गया है.

क्या वैक्सीन इस वेरिएंट से सुरक्षा देती हैं?

इसे लेकर अभी तक कोई डेटा नहीं है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वियतनाम की 9.8 करोड़ की आबादी में से केवल 10 लाख को ही वैक्सीन लगी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 May 2021,05:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT