advertisement
कोरोना महामारी (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी दी कि भारत में पिछले सप्ताह औसतन 8,000 से अधिक मामले प्रति दिन दर्ज किए गए. भारत में कुल मिलाकर कोविड मामले की पॉजिटिविटी रेट 0.92% है तथा 26 दिसंबर के बाद से, देश में रोजाना 10,000 मामले सामने आ रहे हैं.
बताया गया कि आठ जिलों में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से अधिक है जबकि 14 जिलों में यह 5-10% है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत का R वैल्यू, जो कोविड -19 के प्रसार को बताता है, 1.22 है. चूंकि यह आंकड़ा 1 से ऊपर है इसलिए मामले बढ़ रहे हैं, सिकुड़ नहीं रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सरकार व्यापक वैक्सीनेशन कवरेज सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा रही है, जिसमें पात्र बुजुर्ग आबादी को SMS भेजना शामिल है, ताकि उन्हें 10 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड के लिए प्रीकॉशन डोज की खुराक लेने के लिए याद दिलाया जा सके.
बढ़ते संक्रमण के बीच राजनीतिक रैलियों में कोविड नियमों के उल्लंघन पर केंद्र सरकार ने 30 दिसंबर को कहा है कि ''यह चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में है.”
केंद्र के शीर्ष चिकित्सा अनुसंधान निकाय- आईसीएमआर के डीजी डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि कोविड के लिए प्रीकॉशन डोज मुख्य रूप से संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की गंभीरता को कम करने के लिए है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)