Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID वैक्सीनेशन के लिए उम्र सीमा घटाकर 25 साल करे सरकार: सोनिया

COVID वैक्सीनेशन के लिए उम्र सीमा घटाकर 25 साल करे सरकार: सोनिया

COVID-19 टीकाकरण के लिए अभी न्यूनतम उम्र सीमा 45 साल निर्धारित है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
सोनिया गांधी
i
सोनिया गांधी
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि टीकाकरण के लिए उम्र की सीमा को घटाकर 25 साल किया जाए. उन्होंने कहा कि अस्थमा जैसी बीमारियों से पीड़ित युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाए.

सोनिया ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह भी कहा कि सरकार को कोरोना से निपटने के लिए जरूरी चिकित्सा उपकरणों और दवाओं को जीएसटी से मुक्त करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए लागू की गईं पाबंदियों की वजह से प्रभावित हुए गरीबों को हर महीने 6 हजार रुपये की मदद देनी चाहिए.

सोनिया ने बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने और रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत होने पर दुख जताते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में अपना कर्तव्य निभा रहे स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे कर्मचारियों को कांग्रेस सलाम करती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे लेटर का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि कई जगहों पर टीकों, ऑक्सीजन और वेंटिलेंटर की कमी हो रही है, लेकिन सरकार चुप्पी साधे है.

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ने कहा, ‘‘सरकार को टीकाकरण के लिए अपनी प्राथमिकता पर पुनर्विचार करना चाहिए और उम्र की सीमा को घटाकर 25 साल करना चाहिए. अस्थमा, मधुमेह, किडनी और लिवर संबंधी बीमारियों से पीड़ित सभी युवाओं को टीका लगाया जाना चाहिए.’’

बता दें कि COVID-19 टीकाकरण के लिए अभी न्यूनतम उम्र सीमा 45 साल निर्धारित है. सरकार का कहना है कि पहले सबसे ज्यादा जोखिम वाले लोगों को टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता दी जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT