Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID वैक्सीन रजिस्ट्रेशन: मैलवेयर अटैक से कैसे बचें? 5 टिप्स

COVID वैक्सीन रजिस्ट्रेशन: मैलवेयर अटैक से कैसे बचें? 5 टिप्स

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत COVID-19 टीकाकरण का वादा करने वाली फेक ऐप्स और मैलवेयर के टॉप टारगेट्स में से एक है

महब कुरैशी
कोरोनावायरस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>COVID वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के वक्त मैलवेयर अटैक से कैसे बचें?</p></div>
i

COVID वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के वक्त मैलवेयर अटैक से कैसे बचें?

(फोटो:iStock)

advertisement

साइबर सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में कहा है कि भारत COVID-19 टीकाकरण का वादा करने वाली फेक ऐप्स और मैलवेयर के टॉप टारगेट्स में से एक है.

इस रिपोर्ट को तैयार करने वालों ने कहा है, ''अधिकांश दुनिया अभी भी COVID के बारे में चिंतित है और टीकाकरण करा रही है, साइबर अपराधी इन आशंकाओं को फर्जी ऐप, टेक्स्ट मैसेज और सोशल मीडिया न्योतों के साथ टारगेट कर रहे हैं. इन फेक डिस्प्ले ऐड्स के अंदर मैलवेयर और दुर्भावनापूर्ण लिंक होते हैं, इनके जरिए बैंकिंग जानकारी और क्रेडेंशियल चोरी करने की कोशिश की जाती है.''

McAfee के रिसर्चर्स को भारतीय यूजर्स को निशाना बनाने वाले एक एसएमएस-वर्म के सबूत मिले, जो सबसे शुरुआती वैक्सीन धोखाधड़ी अभियानों में से एक था.

एसएमएस और वॉट्सऐप मैसेज ने यूजर्स को एक वैक्सीन ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया. एक बार डाउनलोड होने के बाद, मैलवेयर दोहराता है और एसएमएस या वॉट्सऐप के जरिए यूजर्स की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सभी को खुद को भेजता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस बीच, यह भी ध्यान में रखा जाना चाहिए कि भारत ने हाल ही में महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में फेक टीकाकरण अभियान की मीडिया रिपोर्ट्स भी देखी हैं.

सुरक्षित तरीका अपनाने के 5 टिप्स

क्विंट ने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ सौरजीत मजूमदार से बात की, जिन्होंने ऐसे 5 टिप्स बताए जो आपको संभावित मैलवेयर हमले से सुरक्षित रख सकते हैं.

  1. भारत में COVID-19 टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन का एकमात्र आधिकारिक लिंक https://cowin.gov.in है. यूजर्स को टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन का वादा करने वाले किसी अन्य लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए.

  2. साइबर अपराधी अक्सर यूजर्स के डेटा को चुराने के लिए फिशिंग अटैक का इस्तेमाल करते हैं और इस प्रकार वे यूजर्स को एक लिंक भेज सकते हैं जो काफी हद तक आधिकारिक लिंक जैसी हो सकती है. उदाहरण के लिए: 'kowin.xyz', 'covin.xyz' या 'co-vi-n.xyz' आदि, यूजर्स को बहुत सावधान रहना चाहिए और रजिस्ट्रेशन से पहले वेबसाइट यूआरएल को अच्छे से देख लेना चाहिए.

  3. यूजर्स को CoWIN प्लेटफॉर्म और आरोग्य सेतु ऐप जैसे आधिकारिक मंच का ही इस्तेमाल करना चाहिए, उन्हें टीकाकरण का वादा करने वाली किसी अन्य ऐप को डाउनलोड नहीं करना चाहिए.

  4. इंटरनेट पर किसी भी रैंडम सोर्स से CoWIN या आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड न करें. ज्यादातर मामलों में, उनमें मैलवेयर होता है. यूजर्स को इसे Google Play Store या App Store से डाउनलोड करना चाहिए.

  5. अगर यूजर्स को COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई मैसेज आता है, तो उन्हें मैसेज भेजने वाले के बारे में पता करना चाहिए और अगर मैसेज सरकार की ओर से नहीं है तो किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. भारत सरकार कभी भी किसी निजी नंबर से कोई मैसेज नहीं भेजेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Jul 2021,11:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT