advertisement
दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 24,383 नए मामले सामने आए हैं जो कल, 13 जनवरी को आए आंकड़ों की तुलना में कल की तुलना में 15.5% कम है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 26,236 संक्रमित लोगों की रिकवरी हुई है जबकि कोरोना से 34 लोगों की मौत हुई. लेटेस्ट आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 30.64 % हो गयी है.
दिल्ली में शुक्रवार, 14 जनवरी की पॉजिटिविटी रेट पिछले साल 3 मई 2021 के बाद सबसे अधिक है, जब यह 29.6% थी. तब भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा था और देश भर के हॉस्पिटल मरीजों के लिए बेड और मेडिकल ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए संघर्ष कर रहे थे.
इससे पहले आज, 14 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हॉस्पिटल में भर्ती होने और मृत्यु दर काफी कम है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)